script24 जनवरी को शनि करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन व्यापारियों को होगा जबरदस्त मुनाफा | Saturn entry in Capricorn on January 24 will give traders big profit | Patrika News
आगरा

24 जनवरी को शनि करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन व्यापारियों को होगा जबरदस्त मुनाफा

 
शनि 27 साल बाद स्वराशि मकर में करेंगे प्रवेश। आगरावासियों को मिलेंगी ढेरों सौगातें।

आगराJan 22, 2020 / 03:55 pm

suchita mishra

demo pic

demo pic

आगरा। शुक्रवार 24 जनवरी 2020 को दंडनायक व कर्मफल दाता शनि अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही आगरावासियों के लिए ढेरों सौगात लेकर आएंगे। ये कहना है आगरा के ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक शनिदेव सूर्य पुत्र हैं और इस समय सूर्य भी मकर राशि में मौजूद हैं। मकर राशि में सूर्य व शनि की एकसाथ मौजूदगी आगरावासियों के लिए काफी फलदायी सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें

जिलाधिकारी के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, सीएम योगी को पत्र भेजकर की शिकायत

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इससे पहले वर्ष 1993 में यानी 27 वर्ष पूर्व शनि मकर राशि पर यानी आगरा के कर्म में आए थे, उसके बाद अब आगमन हो रहा है। शनि जहां बैठते हैं, उस भाव में वृद्धि करते हैं और अपनी वक्र दृष्टि से 3, 7, 10 भाव को देखते हैं। आगरा की राशि मेष है, ऐसे में शनि के दशम भाव आने से वे इसके कर्म भाव में आ जाएंगे। इससे आगरावासियों को व्यापारिक दृष्टि से ढेरों लाभ होंगे।
ट्रेवल एजेंसियों, फर्नीचर की दुकानें, शोरूम, इमारती सामान के व्यापारी, कृषि उत्पाद, शिल्पकार, रोजगार एजेंसियों, जूता कारोबारी, फैक्ट्रियों, उद्योगों, प्रिंटिंग प्रेस, हार्डवेयर व्यापार, तेल रिफाइनरी, चिकित्सा उपकरणों के व्यापारी, इंजीनियरिंग कॉलेज व फर्में, इस्पात और लोहे के व्यापारी, होटल, विद्युत उपकरणों के व्यापारी, आईटी सेक्टर आदि के क्षेत्र में खूब मुनाफा होगा। कई सरकारी नवीन योजनाओं की शहर में शुरुआत होगी। सरकार से भी आगरा को कई लाभ मिलेेंगे। रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
शनि की तीसरी दृष्टि आगरा के व्यय भाव पर होगी। इससे धन बर्बाद कम होगा। विदेशी पर्यटकों से लाभ होगा लेकिन पर्यटन में कुछ कमी आ सकती है। शनि की सातवीं दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से कुछ जमीनों एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ समस्याएं व विभागों में आपसी मतभेद होगें। शनि की दशम दृष्टि आगरा के सप्तम भाव पर पड़ेगी। इससे लोगों में आपसी सहयोग की कमी आएगी। आगरा में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की मांग पूरी होने में देरी होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा।

Hindi News / Agra / 24 जनवरी को शनि करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन व्यापारियों को होगा जबरदस्त मुनाफा

ट्रेंडिंग वीडियो