जैन सोशल सीनियर सिटीजन का आयोजन
इंदौर. दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन के गोम्मटगिरि में हुए कार्यक्रम में णमोकार मंत्र व पंच परमेष्ठी पर बड़े ही रोचक, ज्ञापनवर्धक प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम में दम्पत्तियों ने भाग लिया। इसके पूर्व सभी सदस्यों ने भक्तामार पाठ व णमोकार मंत्र बड़े ही उल्लास व उत्साहपूर्ण किया। कार्यक्रम में अरुण-निशा जैन, अशोक-शोभा बिलाला व ताराचंद-मनोरमा विनायका का स्वागत ग्रुप अध्यक्ष शीलकुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष विमलचंद जैन व सुधा जैन ने किया। इस अवसर पर पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी ग्रुप सचिव सुरेश जैन
ने दी।