10वीं कक्षा की छात्रा संजलि को बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया था। यह घटना 18 दिसम्बर की है। 20 दिसम्बर की रात्रि में दिल्ली स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड को लेकर शहरवासियों में गम और गुस्सा है। इसी के चलते पुलिस को संजलि का अंतिम संस्कार कराने में गुस्सा झेलना पड़ा। 20 दिसम्बर को कांग्रेस, रालोद और सपा के कुछ नेता पहुंचे थे। उन्होंने धरना भी दिया था।
शुक्रवार को जब उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आए तो समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के लिए खास संदेश आया। उन्होंने संजलि के परिजनों से भेंट की। पार्टी और व्यक्तिगत स्तर पर मदद का पूरा भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि संजलि के हत्यारों को जल्दी से जल्दी पकड़वाइए। यह भी बताया कि गांव की लड़कियां भय के चलते स्कूल नहीं जा रही हैं।
दौरे के बाद श्री गुर्जर ने पत्रिका से कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तभी से अपराध चरम पर है। बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। मुठभेड़ के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है, लेकिन अपराध हैं कि बढ़ते ही जा रहे हैं। बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने मार डाला, लेकिन सरकार है कि कान में रुई डालकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पुलिस से कहा है कि संजलि हत्याकांड का सही खुलासा किया जाए। सिर्फ खोलने के लिए किसी निर्दोष को न फंसाया जाए। उन्होँने कहा कि पुलिस को किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है।