scriptडिप्टी सीएम के बाद लालऊ पहुंचे सपा के ये दिग्गज नेता, भाजपाइयों के उड़े होश | Samajwadi party leader ram sakal gurjar visits sanjali home latest new | Patrika News
आगरा

डिप्टी सीएम के बाद लालऊ पहुंचे सपा के ये दिग्गज नेता, भाजपाइयों के उड़े होश

पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई दलित की बेटी का गांव लालऊ राजनीतिक लोगों का नया केन्द्र बन गया है।

आगराDec 21, 2018 / 07:42 pm

धीरेंद्र यादव

ram sakal gurjar

ram sakal gurjar

आगरा। थाना मलपुरा का गांव लालऊ राजनीतिक लोगों का नया केन्द्र बन गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के बाद लालऊ में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के पूर्व खेल मंत्री रामसकल गुर्जर पहुंचे। उन्होंने संजलि के परिजनों से बात की। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संवेदनाएं उन तक पहुंचाईं। कहा कि पार्टी पूरी तरह साथ है।
ram sakal gurjar
18 दिसम्बर को जिन्दा जला दी थी
10वीं कक्षा की छात्रा संजलि को बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया था। यह घटना 18 दिसम्बर की है। 20 दिसम्बर की रात्रि में दिल्ली स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड को लेकर शहरवासियों में गम और गुस्सा है। इसी के चलते पुलिस को संजलि का अंतिम संस्कार कराने में गुस्सा झेलना पड़ा। 20 दिसम्बर को कांग्रेस, रालोद और सपा के कुछ नेता पहुंचे थे। उन्होंने धरना भी दिया था।
ram sakal gurjar
गांव की लड़कियां भयभीत
शुक्रवार को जब उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आए तो समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के लिए खास संदेश आया। उन्होंने संजलि के परिजनों से भेंट की। पार्टी और व्यक्तिगत स्तर पर मदद का पूरा भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि संजलि के हत्यारों को जल्दी से जल्दी पकड़वाइए। यह भी बताया कि गांव की लड़कियां भय के चलते स्कूल नहीं जा रही हैं।
ram sakal gurjar
यूपी में अपराध चरम पर
दौरे के बाद श्री गुर्जर ने पत्रिका से कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तभी से अपराध चरम पर है। बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। मुठभेड़ के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है, लेकिन अपराध हैं कि बढ़ते ही जा रहे हैं। बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने मार डाला, लेकिन सरकार है कि कान में रुई डालकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पुलिस से कहा है कि संजलि हत्याकांड का सही खुलासा किया जाए। सिर्फ खोलने के लिए किसी निर्दोष को न फंसाया जाए। उन्होँने कहा कि पुलिस को किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है।

Hindi News / Agra / डिप्टी सीएम के बाद लालऊ पहुंचे सपा के ये दिग्गज नेता, भाजपाइयों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो