scriptजमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार | Samajwadi Party leader arrested for ask Extortion money | Patrika News
आगरा

जमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार

नीलामी में जमीन आजम ने खरीदी। आजम ने 2018 में फर्रुख के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज कराया।

आगराJan 02, 2020 / 03:32 pm

अमित शर्मा

जमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार

जमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार

आगरा। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। सपा नेता के खिलाफ थाना हरीपर्वत में चौथ मांगने का मामला दर्ज था।
यह भी पढ़ें– कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

पुलिस के मुताबिक पीर कल्याणी, हरीपर्वत निवासी सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फर्रुख सियर के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज था। फर्रुख ने ताजगंज क्षेत्र में जमीन खरीदी थी। जमीन पर लोन लिया गया था। लोन नहीं चुका पाने पर बैंक ने जमीन को कुर्क कर नीलाम कर दिया था।
यह भी पढ़ें

OnceUponaTime: अहिरावण से राम और लक्ष्मण को बचाने वाले हनुमान मंदिर की अनोखी कहानी

नीलामी में जमीन आजम नाम के व्यक्ति ने खरीदी। आजम ने 2018 में फर्रुख के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने केस में चार्जशीट पेश कर दी। इसके बाद भी फर्रुख सियर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। बुधवार को हरीपर्वत पुलिस आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Agra / जमीन के मामले में आजम से चौथ मांगने वाला सपा नेता गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो