scriptRoute Diversion in Agra: आगरा के इन इलाकों में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें ये अपडेट | Route Diversion in Agra: There will be route diversion in these areas of Agra, know these updates before leaving home | Patrika News
आगरा

Route Diversion in Agra: आगरा के इन इलाकों में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें ये अपडेट

Route Diversion in Agra: कमिश्ररेट आगरा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न घाटों पर किया जायेगा। इसमें प्रमुख रूप से यमुना किनारा मार्ग के पास हाथीघाट थाना क्षेत्र छत्ता पर विसर्जन किया जाता है।

आगराSep 14, 2024 / 09:53 pm

Prateek Pandey

diversion
Route Diversion in Agra: आगरा में बल्केवर घाट थाना क्षेत्र कमलानगर एवं कैलाश घाट थाना क्षेत्र सिकन्दरा पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इसी के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। 

क्यों होगा आगरा में रूट डायवर्जन

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान होने वाली अत्याधिक भीड़ के दृष्टिगत दिनाक 16.09.2024 एवं दिनाक- 17.09.2024 को प्रातः 06.00 बजे से गणेश प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक यमुना किनारा मार्ग पर कुछ इस तरह यातायात डायवर्जन किए जाते हैं।

देखिए लिस्ट:

1. वाटर वर्क्स चौराहा से यमुना किनारा मार्ग होकर शमशान घाट चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे।

2. यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन, जिनको फतेहाबाद रोड ताजमहल/ग्वालियर जाना है, वह सभी वाहन इनर रिंग रोड होकर फतेहाबाद रोड से माल रोड़ होकर अपने गतव्य को जाएंगे।
3. डा. बी. आर. अम्बेडकर यमुना पुल पर एत्माद्दौला साइड से कॉमर्शियल वाहनों का बेलनगंज की ओर आना वर्जित रहेगा।

4. बेलनगज सहायक पुलिस आयुक्त, छत्ता कार्यालय के पास तिराहा से यमुना किनारे हाथीघाट की ओर सभी व्यवसायिक वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
यह भी पढ़ें

10 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

5. बिजलीघर चौराहा से रोडवेज बस टूरिस्ट बस तथा अन्य कॉमर्शियल वाहन आगरा फोर्ट से हाथीघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे।

6. विक्टोरिया पार्क तिराहा से कोई भी बड़ा वाहन जैसे बस, ट्रैक्टर या डीसीएम को यमुना किनारा हाथी घाट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
7. यमुना किनारा मार्ग पर हाथीघाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

8. हाथीघाट रेलवे पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर प्रतिभाओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा, शेष वाहनों को शमशान घाट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मेरठ में भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, दर्जन भर से अधिक लोग मलबे में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू

9. स्ट्रेची ब्रिज पर एत्माद्दौला की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

10. यमुना किनारा मार्ग से डायवर्ट किए गए समस्त सवारी वाहन एम०जी० रोड- प्रथम होकर आवागमन कर सकेंगे।
11. थाना प्रभारी छत्ता, सिकन्दरा कमलानगर अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों एवं उनके आस-पास पर्याप्त पुलिस बाल लगाकर समुचित वालायात व्यवस्था बनाये रखेंगे।

यह भी पढ़ें

गुटखाबाज बीवी से आजिज आकर पति ने की शिकायत, पत्नी ने ईंट मारकर तोड़ दी नाक

12. गणेश प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक वाहनों को पूर्व से निर्गत किये गये नो एन्ट्री पास/अनुमति पत्र निरस्त किये जाते हैं।
उक्त पर्व के अवसर पर गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु निकलने वाले वाहनों / श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित क्षेत्र के थाना प्रभारी / वातायात निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न मागों पर प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल लगाकर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Hindi News / Agra / Route Diversion in Agra: आगरा के इन इलाकों में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें ये अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो