नवीन कमेटी करेगी बेहतर काम
शहर के रमाडा में आयोजित कार्यक्रम में नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नितिन बंसल अध्यक्ष, मधुर सचदेवा उपाध्यक्ष, राहुल अग्रवाल सचिव, सौरभ लांबा कोषाध्यक्ष चुने गए। नवीन कजेरीवाल और रजत सिंघल ने इस ग्रुप के कार्यो की जानकारी दी। अध्यक्ष नितिन बंसल ने बताया कि ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें शिक्षित करने के साथ ही कौशल आधारित प्रशिक्षण के आधार पर युवाओं को रोजगार और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में रिक्सिंदर सिंह, अभिनय विज, शिवम चावला, अनुज खंडेलवाल, ललित गर्ग, रोहित डांग, अंश कोहली, पराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।