एक दर्जन सड़कों पर हो गए गड्ढे
शहर में एक हजार करोड़ के प्रोजक्ट पर स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। गंगाजल की खोदाई ने शहर की सड़कें खोद दी हैं। बोदला- किशोरपुरा-लोहामंडी रोड पर कीचड़ व जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कमला नगर, पश्चिमपुरी, मारुटी एस्टेट, सिकंदरा, दयालबाग रोड, फतेहाबाद रोड, तोरा, हलवाई की बगीची, कलाल खेरिया, कालिंदी विहार 100 फुटा रोड आदि सड़कों जगह-जगह धंस गई हैं। इसके अलावा गंगाजल प्रोजक्ट के तहत हो रही खोदाई वाली सड़केें मिट्टी के दलदल में तब्दील हो गई हैं।