भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन विद्यालय के प्रो वाईस चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल तथा निदेशिका श्रीमती नमिता अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संदेश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो अमूल्य उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है।
देश के विकास में भागीदारी करें विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के विषय में कुछ रोचक जानकारियाँ भी रखीं। उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने देश के प्रति सभी दायित्वों का निर्वाह पूरी कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी से करना चाहिए। देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उपस्थित सभी लोगों तथा बच्चों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्टाफ तथा बच्चों द्वारा किए गये प्रयास की सराहना की।