scriptस्वतंत्रता अमूल्य उपहार, हर हाल में रक्षा करनी है | Republic day 2018 celebrated in GD goyanka public school agra | Patrika News
आगरा

स्वतंत्रता अमूल्य उपहार, हर हाल में रक्षा करनी है

जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, आगरा में 69वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।

आगराJan 27, 2018 / 08:26 am

Bhanu Pratap

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

आगरा। जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, आगरा में 69वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इसके लिए विद्यालय में एक विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाली विभूतियों को नमन किया। मुख्य अतिथि आगरा शहर के प्रसिद्ध डॉ. वरुण सरकार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। फिर ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। सभी ने हृदय से राष्ट्रगान गाया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने देशभक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनमंच का मनमोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के लिए देशभक्ति पर आधारित स्लोगन लेखन और वाचन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन

विद्यालय के प्रो वाईस चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल तथा निदेशिका श्रीमती नमिता अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संदेश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो अमूल्य उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है।
देश के विकास में भागीदारी करें

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के विषय में कुछ रोचक जानकारियाँ भी रखीं। उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने देश के प्रति सभी दायित्वों का निर्वाह पूरी कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी से करना चाहिए। देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उपस्थित सभी लोगों तथा बच्चों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्टाफ तथा बच्चों द्वारा किए गये प्रयास की सराहना की।

Hindi News / Agra / स्वतंत्रता अमूल्य उपहार, हर हाल में रक्षा करनी है

ट्रेंडिंग वीडियो