महिलाओं ने जताया विरोध
आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी मंजू देवी कहती हैं कि पेट्रोल—डीजल पर अभी दाम बढ़े थे और अब रसोई गैस सिलिंडर के दामों में वृद्धि कर दी गई। रसोई गैस के दाम बढ़ने का असर सीधे उनके बजट पर पड़ता है। गृहणी अनीता जैन का कहना है कि सरकार को रसोई के बजट का भी ध्यान रखना चाहिए। गैस की कीमतें कहां से कहां पहुंच गईं। फिरोजाबाद की पूजा देवी कहती हैं कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पहले ही रसोई संभालना मुश्किल हो रहा था और अब मूल्य वृद्धि होने के बाद काफी समस्या खड़ी हो गई है।
ऐसे बढ़े हर महीने सिलिंडर के दाम
महीना कीमत
जनवरी – – 707
1 फरवरी- – 707
4 फरवरी – 732
15 फरवरी – 782
25 फरवरी – 807
मार्च – 832
अप्रैल – 822
मई – 822
जून – 822
जुलाई- – 847.50