scriptपेट्रोल—डीजल के बाद रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में लगी आग, महिलाएं बोलीं— घर के बजट पर भी ध्यान दे सरकार | Price hike in LPG gas cylinders agra | Patrika News
आगरा

पेट्रोल—डीजल के बाद रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में लगी आग, महिलाएं बोलीं— घर के बजट पर भी ध्यान दे सरकार

— आगरा और फिरोजाबाद में रसोई गैस सिलिंडर के दामों में वृद्धि होने का महिलाओं ने किया विरोध।

आगराJul 02, 2021 / 11:27 am

arun rawat

LPG CYLINDER

रसोई गैस सिलिंडर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा/ फिरोजाबाद। पेट्रोल और डीजल के बाद अब रसोई गैस सिलिंडर के दामों में भी वृद्धि होने पर महिलाओं ने सरकार से सवाल करने शुरू कर दिए हैं। घरेलू सिलिंडर पर 25.50 और कॉमर्शियल सिलिंडर पर 84 रुपए बढ़ने के कारण घर के बजट पर भी असर पड़ेगा। जनवरी से अब तक करीब 140 रुपए घरेलू गैस सिलिंडर पर बढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें—

जब डिप्टी सीएम शहर में थे तभी आगरा में धरने पर बैठी पुलवामा के शहीद की पत्नी

तीन माह बाद बढ़े दाम
वीर सुरेन्द्र यादव गैस सर्विस के मालिक सुरेन्द्र यादव कहते हैं कि अबकी बार तीन माह बाद गैस सिलिंडर पर दाम बढ़ाए गए हैं। अब 25.50 रुपए बढ़ने के बाद सिलिंडर की कीमत 847.50 रुपए हो गई है। इससे पहले सिलिंडर 822 रुपए में मिलता था। 19 किलो का सिलिंडर 1511 रुपए से 1595 रुपए हो गया है। एक जुलाई से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें—

डिप्टी सीएम ने ताजनगरी में किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, कोरोना में नहीं होगी गैस की मारामारी

महिलाओं ने जताया विरोध
आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी मंजू देवी कहती हैं कि पेट्रोल—डीजल पर अभी दाम बढ़े थे और अब रसोई गैस सिलिंडर के दामों में वृद्धि कर दी गई। रसोई गैस के दाम बढ़ने का असर सीधे उनके बजट पर पड़ता है। गृहणी अनीता जैन का कहना है कि सरकार को रसोई के बजट का भी ध्यान रखना चाहिए। गैस की कीमतें कहां से कहां पहुंच गईं। फिरोजाबाद की पूजा देवी कहती हैं कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पहले ही रसोई संभालना मुश्किल हो रहा था और अब मूल्य वृद्धि होने के बाद काफी समस्या खड़ी हो गई है।

ऐसे बढ़े हर महीने सिलिंडर के दाम
महीना कीमत
जनवरी – – 707
1 फरवरी- – 707
4 फरवरी – 732
15 फरवरी – 782
25 फरवरी – 807
मार्च – 832
अप्रैल – 822
मई – 822
जून – 822
जुलाई- – 847.50

Hindi News / Agra / पेट्रोल—डीजल के बाद रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में लगी आग, महिलाएं बोलीं— घर के बजट पर भी ध्यान दे सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो