दूसरा प्रश्न उठाते हुए राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा जनपद में पानी की कमी के कारण क्षेत्र के किसान बड़ी तादाद में आलू की खेती करते हैं। अधिक मात्रा में आलू की पैदावार होने पर किसानों को पूरा मूल्य नहीं मिल पाता है, जिससे किसान घाटे में रहते हैं। आलू किसानों की इस गम्भीर समस्या पर सरकार की क्या योजना है और यह भी पूछा कि क्या आगरा में आलू किसानों के लिए कोई आलू प्रोसेसिंग प्लांट की कोई योजना है, अगर नहीं तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा में आलू किसानों के लिए आलू प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाए।
कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने सांसद चाहर के प्रश्न के जवाब में बताया कि फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बागवानी मिशन, सूक्ष्म सिंचाई योजना, पीएम किसान योजना सहित छह योजनाएं संचालित हैं। राज्य मंत्री ने बताया कि आईसीआर के माध्यम से आगरा जिले में समेकित खेती के लिए कुछ गांवों को मांडल के रूप में विकसित किया गया है। यहां पर कम सिंचाई वाले प्रयोगों को देखा जा सकता है। राजकुमार चाहर द्वारा उठाए गए किसानों के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया और जल्द ही इसके समाधान का आश्वासन दिया। आलू फूड प्रोसेसिंग प्लांट आगरा में लगाए जाने के मामले में राज्य मंत्री ने सांसद चाहर को आश्वस्त किया कि वह इस मामले को खादय मंत्रालय के पास भेजेंगे। सांसद चाहर ने कहा कि क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहेगें।