ताजमहल रॉयलगेट का मामला
शाहजहां के 364वें उर्स के आखिरी दिन गुरुवार को चादरपोशी का क्रम चल रहा था। एक तरफ सतरंगी चादर चढ़ाई जा रही थी, तो वहीं दूसरी ओर चादर पोशी करने वाले अकीकतमदों के साथ आये एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। ये नारे लगाने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। किसी ने इस नारेबाजी का वीडियो बना लिया, जो अब जमकर वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गये। एएसआई अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। उधर इस वीडियो के वायरल होने से अधिकारी भी परेशान हैं। बता दें कि यह पहला मामला सामने आया है, जब ताजमहल में इस तरह के नारे लगाये गये हैं।