scriptAgra: एक दिन की डीएम बनीं प्रतिभा सिंह एक्‍शन में, चार बच्चों की मौत मामले में कार्रवाई से मची खलबली | one day DM Pratibha Singh action case of four children death created panic in Yamuna Expressway Agra | Patrika News
आगरा

Agra: एक दिन की डीएम बनीं प्रतिभा सिंह एक्‍शन में, चार बच्चों की मौत मामले में कार्रवाई से मची खलबली

Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा में एक दिन के लिए डीएम बनीं प्रतिभा सिंह एक्‍शन मोड में दिखीं। बीते रविवार को तालाब में डूबने से हुई चार बच्चों की मौत के मामले में उन्होंने अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

आगराJul 09, 2024 / 12:29 pm

Vishnu Bajpai

Agra: एक दिन की डीएम बनीं प्रतिभा सिंह एक्‍शन में, चार बच्चों की मौत मामले में कार्रवाई से मची खलबली

Agra: एक दिन की डीएम बनीं प्रतिभा सिंह एक्‍शन में, चार बच्चों की मौत मामले में कार्रवाई से मची खलबली

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के अवकाश पर होने के चलते सीडीओ प्रतिभा सिंह को एक दिन के लिए डीएम का चार्ज सौंपा गया था। इसी दौरान उन्हें यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली इंटरचेंज के पास तालाब में आठ बच्चों के डूबने की जानकारी मिली। इसपर उन्होंने एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव और एसडीएम एत्मादपुर दिव्या सिंह को तत्काल मौके पर पहुंचने का आदेश दिया, लेकिन दोनों अधिकारी समय से घटनास्‍थल पर नहीं पहुंचे। इसके साथ ही डीएम को गुमराह भी किया गया। इससे डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई थी चार बच्चों की मौत

दरअसल, आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास रविवार को तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। जबकि चार बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था। इस मामले में देरी से पहुंचीं एसडीएम एत्मादपुर दिव्या सिंह को प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें

हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट SIT ने शासन को सौंपी, 132 लोगों के बयान दर्ज किए गए

बिना अनुमति के मुख्यालय पर रहने और देरी से घटनास्थल पर पहुंचने का स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही एसडीएम खेरागढ़ को भी नोटिस देकर जवाब-तलब किया गया और सूचना अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिए गए।

कौन हैं एक दिन के लिए डीएम बनाई गई आईएएस प्रतिभा सिंह?

आगरा में एक दिन के डीएम बनाई गई आईएएस प्रतिभा सिंह सीडीओ हैं। आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के अवकाश पर होने के चलते उन्हें एक दिन के लिए डीएम का चार्ज सौंपा गया था। प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने कहा है कि 4 लोगों के डूबने की घटना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन एसडीएम अत्यंत देरी से पहुंचीं। जानकारी मिली है कि वह तहसील मुख्यालय पर नहीं रहतीं। बिना पूर्व अनुमति के जिला मुख्यालय पर रह रही हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

यूपी में डिजिटल हाजिरी लागू, पहले दिन सिर्फ 2.6% शिक्षकों ने लगाई अटेंडेंस

एसडीएम खेरागढ़ ने डीएम को किया गुमराह

प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार यादव को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक प्रभारी जिलाधिकारी ने रविवार को उनकी लोकेशन की जानकारी की, जिस पर बताया गया कि एसडीएम की परीक्षा में मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगी है। इस वजह से वह मुख्यालय पर हैं। एडीएम सिटी ऑफिस से पता चला कि उनकी किसी जगह कोई ड्यूटी नहीं लगी है। बिना अनुमति के तहसील मुख्यालय छोड़कर जनपद मुख्यालय पर आने को आदेश की अवहेलना माना गया है। उनसे तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश

आगरा की प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने सूचना अधिकारी शीलेंद्र शर्मा को भी नोटिस जारी किया है। उनसे खंदौली में 4 बच्चों की डूबने से मौत के मामले में पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने हाथरस में होने की बात कहकर इस काम में असमर्थता जताई। इसपर प्रभारी जिलाधिकारी ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Agra / Agra: एक दिन की डीएम बनीं प्रतिभा सिंह एक्‍शन में, चार बच्चों की मौत मामले में कार्रवाई से मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो