आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई थी चार बच्चों की मौत
दरअसल, आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास रविवार को तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। जबकि चार बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था। इस मामले में देरी से पहुंचीं एसडीएम एत्मादपुर दिव्या सिंह को प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने नोटिस जारी किया है। बिना अनुमति के मुख्यालय पर रहने और देरी से घटनास्थल पर पहुंचने का स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही एसडीएम खेरागढ़ को भी नोटिस देकर जवाब-तलब किया गया और सूचना अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिए गए।
कौन हैं एक दिन के लिए डीएम बनाई गई आईएएस प्रतिभा सिंह?
आगरा में एक दिन के डीएम बनाई गई आईएएस प्रतिभा सिंह सीडीओ हैं। आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के अवकाश पर होने के चलते उन्हें एक दिन के लिए डीएम का चार्ज सौंपा गया था। प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने कहा है कि 4 लोगों के डूबने की घटना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन एसडीएम अत्यंत देरी से पहुंचीं। जानकारी मिली है कि वह तहसील मुख्यालय पर नहीं रहतीं। बिना पूर्व अनुमति के जिला मुख्यालय पर रह रही हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम खेरागढ़ ने डीएम को किया गुमराह
प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार यादव को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक प्रभारी जिलाधिकारी ने रविवार को उनकी लोकेशन की जानकारी की, जिस पर बताया गया कि एसडीएम की परीक्षा में मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगी है। इस वजह से वह मुख्यालय पर हैं। एडीएम सिटी ऑफिस से पता चला कि उनकी किसी जगह कोई ड्यूटी नहीं लगी है। बिना अनुमति के तहसील मुख्यालय छोड़कर जनपद मुख्यालय पर आने को आदेश की अवहेलना माना गया है। उनसे तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।
सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश
आगरा की प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह ने सूचना अधिकारी शीलेंद्र शर्मा को भी नोटिस जारी किया है। उनसे खंदौली में 4 बच्चों की डूबने से मौत के मामले में पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने हाथरस में होने की बात कहकर इस काम में असमर्थता जताई। इसपर प्रभारी जिलाधिकारी ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर सूचना अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।