scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर जुट रही भीड़ | Nominations for three tier panchayat elections begin in Agra | Patrika News
आगरा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर जुट रही भीड़

— आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को लेकर नामांकन शुरू हो गए हैं, ऐसे में प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन को प्रत्याशी पहुंच रहे हैं।

आगराApr 03, 2021 / 02:50 pm

arun rawat

Panchayat Chunav 2021

नामांकन को जुट रही भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान के साथ ही जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार नामांकन को पहुंच रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन कलक्ट्रेट परिसर तथा ग्राम प्रधान, ग्राम व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन ब्लाक कार्यालयों पर हो रहे हैं। नामांकन को दावेदारों की भीड़ जुटने लगी है।
सुबह आठ बजे से शुरू हुई प्रक्रिया
आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत के 11,178 पदों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। दो अप्रैल तक इन पदों के लिए 19,178 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी थी। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए ब्लाक कार्यालय स्थित न्याय पंचायतों के अनुसार नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के 20-20 वार्डों के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत तथा प्रत्येक 20 वार्ड के लिए एक-एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
जिला पंचायत सदस्यों के हो रहे नामांकन
आगरा में वार्ड संख्या 1 से 13 तक के नामांकन अपर जिलाधिकारी (नगर) न्यायालय कक्ष में नामांकन हो रहे हैं जबकि वार्ड 14 से 26 तक के नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में हो रहे हैं। वार्ड 27 से 38 तक के नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, वार्ड 39 से 51 तक के नामांकन अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) न्यायालय कक्ष में नामांकन हो रहे हैं।
जिले के विभिन्न ब्लाकों में हो रहे नामांकन
जिले के ब्लाक एत्मादपुर, खंदौली, बिचपुरी, अकोला, बरौली अहीर, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, खेरागढ़, सैंया, शमसाबाद, फतेहाबाद, पिनाहट, बाह और जैतपुर कलां ब्लाक कार्यालयों में नामांकन प्रक्रिया हो रही है।
आगरा में यह है पदों की स्थिति—

9180 ग्राम पंचायत सदस्य

690 ग्राम प्रधान

1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य

51 जिला पंचायत सदस्य

Hindi News / Agra / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर जुट रही भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो