आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत के 11,178 पदों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। दो अप्रैल तक इन पदों के लिए 19,178 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी थी। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए ब्लाक कार्यालय स्थित न्याय पंचायतों के अनुसार नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के 20-20 वार्डों के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत तथा प्रत्येक 20 वार्ड के लिए एक-एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
आगरा में वार्ड संख्या 1 से 13 तक के नामांकन अपर जिलाधिकारी (नगर) न्यायालय कक्ष में नामांकन हो रहे हैं जबकि वार्ड 14 से 26 तक के नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में हो रहे हैं। वार्ड 27 से 38 तक के नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, वार्ड 39 से 51 तक के नामांकन अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) न्यायालय कक्ष में नामांकन हो रहे हैं।
जिले के ब्लाक एत्मादपुर, खंदौली, बिचपुरी, अकोला, बरौली अहीर, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, खेरागढ़, सैंया, शमसाबाद, फतेहाबाद, पिनाहट, बाह और जैतपुर कलां ब्लाक कार्यालयों में नामांकन प्रक्रिया हो रही है।