scriptहाईस्कूल की परीक्षा में पकडे गए मुन्ना भाई , प्रवेश पत्र पर लगी फोटो धुंधली कर दुसरे की जगह पेपर देने पहुंचे थे | Munna Bhai, who was caught in the high school examination | Patrika News
आगरा

हाईस्कूल की परीक्षा में पकडे गए मुन्ना भाई , प्रवेश पत्र पर लगी फोटो धुंधली कर दुसरे की जगह पेपर देने पहुंचे थे

आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान तीन मुन्ना भाई पकडे गए हैं। तीनों युवक प्रवेश पात्र में लगी फोटो को धुंधला कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। कालेज प्रशासन ने उन्हें थाना पुलिस की हिरासत में दे दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आगराFeb 16, 2023 / 02:24 pm

Avinash Jaiswal

munna.jpg

फतेहाबाद थाना पुलिस मुन्ना भाइयों के बारे में जानकारी कर रही है

यूपी सरकार ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए काफी सख्ती की है। एसटीएफ परीक्षा की निगरानी कर रही है और नकल कराने पर रासुका के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया गया है। इसके बाद भी शिक्षा माफिया परीक्षाओं में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरूवार को बोर्ड परीक्षा के पहले दिन आगरा के फतेहाबाद कस्बा क्षेत्र के एक कालेज में दसवीं की हिंदी विषय की परीक्षा में तीन मुन्ना भाई दुसरे छात्रों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। शक होने पर कालेज स्टाफ ने उन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8icdof
सरकारी स्कूल में प्राइवेट कालेज का था सेंटर

जानकारी के मुताबिक थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित जनता इंटर कालेज को सबले का पूरा स्थित बनवारी लाल इंटर कालेज का परीक्षा केंद्र बनाया था। सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हो रही थी। कालेज के केंद्र व्यवस्थापक शिव कुमार ने बताया की कमरा नंबर 3 , 4 और 14 में तीन छात्रों के प्रवेश पत्रों में फोटो काफी धुंधली थी। शक होने पर स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा

पूछताछ में आरोपियों के नाम कोमल जादौन , विनोद और वीरेंद्र प्रकाश में आये हैं। आरोपी अनूप तोमर , ब्रज मोहन और ताजुद्दीन की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के गैंग के बारे में जानकारी मिली है ,कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया है की आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ,उनके साथियों के बारे में पता किया जा रहा है।

Hindi News / Agra / हाईस्कूल की परीक्षा में पकडे गए मुन्ना भाई , प्रवेश पत्र पर लगी फोटो धुंधली कर दुसरे की जगह पेपर देने पहुंचे थे

ट्रेंडिंग वीडियो