scriptगोरखपुर और फूलपुर की हार पर आया, योगी के मंत्री का सबसे बड़ा बयान, बताया क्यों दोनों सीटों पर मिली हार | Minister Dharampal Singh statement on gorakhpur phulpur results | Patrika News
आगरा

गोरखपुर और फूलपुर की हार पर आया, योगी के मंत्री का सबसे बड़ा बयान, बताया क्यों दोनों सीटों पर मिली हार

गोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया हार का कारण।

आगराMar 18, 2018 / 03:41 pm

धीरेंद्र यादव

Minister Dharampal Singh

Minister Dharampal Singh

आगरा। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बड़ी हार मिली है। इस हार के बाद सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि वे गोरखपुर के प्रभारी मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर हार का कारण रहा, जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर हुई राजनीति।
ये भी पढ़ें –

यमुना को स्वच्छ बनाए जाने के लिए सिंचाई मंत्री ने की जनता से ये खास अपील

ये बोले मंत्री
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्ष में इतना विकास कार्य कराया, जो पिछले 15 वर्षों में नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर चुनाव विकास के नाम पर लड़ा, जबकि विरोधी दल जाति, धर्म की राजनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में राम राज है। विकास की गंगा बह रही है।
ये भी पढ़ें –

शाहजहां के ताजमहल को संकट से उबारेंगे योगी आदित्यनाथ

ये काम अभी तक नहीं हुआ
मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज तीन मुख्य बिन्दुओं पर भाजपा काम कर रही है, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा, विद्युत और कनेक्टिविटी के मामले में सरकार कहीं भी नहीं पिछड़ी है। अपराधी अब भय से अपराध करना छोड़ रहे हैं। विद्युत व्यवस्था पूरे प्रदेश में कैसी चल रही है, ये सभी जानते हैं और इसके अलावा यातायात की बात की जाए, तो रोडवेज, रेल और एयर कनेक्टिविटी की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो रही हैं।
ये भी पढ़ें –

Navratri 2018: मां शेरावली के इस मंदिर पर रहती है वर्दी वालों की भीड़, देवी मां कराती हैं प्रमोशन

बड़े और छोटे व्यापारियों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, अब हर माह होगी ये बैठक

Hindi News / Agra / गोरखपुर और फूलपुर की हार पर आया, योगी के मंत्री का सबसे बड़ा बयान, बताया क्यों दोनों सीटों पर मिली हार

ट्रेंडिंग वीडियो