scriptMathura News: छात्र गुटों में फायरिंग और लाठीबाजी, पुलिस कर रही जांच | Mathura News: Firing and lathi charge in student groups, police is inv | Patrika News
आगरा

Mathura News: छात्र गुटों में फायरिंग और लाठीबाजी, पुलिस कर रही जांच

Mathura News: मथुरा में इंजीनियरिंग छात्रों के गुटों में मारपीट और फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।

आगराJul 09, 2023 / 04:18 pm

Avinash Jaiswal

student.jpg

मारपीट करने वाले हात्र cctv में कैद हुए हैं

Mathura News: मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। लाठी डंडों से लैस छात्रों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस वीडियो के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
कोतवाली के रुकमणि विहार का मामला

बताया जा रहा है की कोतवाली थाना क्षेत्र के रुकमणि विहार कालोनी में किराए पर रहकर कोचिंग करने वाले छात्र गुट का दूसरी कोचिंग के छात्रों से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों ओर से दर्जनों छात्र बीएसए इंजीनियरिंग कालेज रोड पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और उनमें जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोग कई राउंड फायरिंग का भी आरोप लगा रहे हैं।
नहीं हुई कोई पुलिस शिकायत

थाना कोतवाली पुलिस का कहना है की आधी रात हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों ओर के छात्र पुलिस को आता देख फरार हो गए। किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। मामले के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और पुलिस उनके आधार पर दोषियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Agra / Mathura News: छात्र गुटों में फायरिंग और लाठीबाजी, पुलिस कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो