कोतवाली के रुकमणि विहार का मामला बताया जा रहा है की कोतवाली थाना क्षेत्र के रुकमणि विहार कालोनी में किराए पर रहकर कोचिंग करने वाले छात्र गुट का दूसरी कोचिंग के छात्रों से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों ओर से दर्जनों छात्र बीएसए इंजीनियरिंग कालेज रोड पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और उनमें जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोग कई राउंड फायरिंग का भी आरोप लगा रहे हैं।
नहीं हुई कोई पुलिस शिकायत थाना कोतवाली पुलिस का कहना है की आधी रात हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों ओर के छात्र पुलिस को आता देख फरार हो गए। किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। मामले के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और पुलिस उनके आधार पर दोषियों की तलाश कर रही है।