बीएसए कॉलेज जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को इन कालेजों की परीक्षा को परखने को भेजा। जैसे ही डिप्टी कलेक्टर बीएसए कॉलेज में पहुंचे, तो कालेज में परीक्षा दे रहे छात्रों में हड़कंप मच गया। अचानक आये प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को देख कर परीक्षा कक्ष से धड़ाधड़ नकल फेंकना शुरू हो गया। टीम ने यहां से भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की।
केन्द्र व्यवस्थापकों से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि नकल की स्थिति को देखते हुए बीएसए कॉलेज और केआर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिससे आगे परीक्षा यहां हो सकती है या नहीं यह तय किया जा सके।
मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा – एलएलबी की परीक्षाएं चल रही हैं। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को बीएसए और केआर कालेज आकस्मिक जांच के लिए भेजा गया। अपनी जांच में उन्होंने पाया कि केन्द्रों पर नकल हो रही है। बहुत सी नकल सामग्री उन्होंने बरामद भी की है, जिसे सीलबंद लिफाफों रखवा लिया गया है। साथ ही उन्होंने जा आख्या दी है, उसके आधार पर इस दिन की परीक्षा को निरस्त करने की अपनी संस्तुति वीसी आगरा यूनिवर्सिटी को को भेज दी गई है।