थाना मंटोला के ढोलीखार में रविवार रात पुराने विवाद को लेकर दो संप्रदायों में संघर्ष हो गया। पुलिस की मौजूदगी में आधा घंटे तक पथराव और बोतल फेंकने से अफरातफरी मच गई और दहशत फैल गई। सड़क पर खड़े कई वाहनों के शीशे टूट गए। शहर में उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी के समय दोनों संप्रदाय में टकराव की जानकारी पर डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तनाव के चलते बस्ती में पीएसी तैनात कर दी है। दोनों पक्षों के दस लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मंटोला के ढोलीखार निवासी नासिर और कंगालपाड़ा के धीरज में रुपयों के लेनदेन का विवाद है। कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा हो गया था। रविवार रात दस बजे धीरज साथी के साथ जा रहा था। पुलिस चौकी के पास नासिर ने दोनों को रोक लिया और धीरज से मारपीट कर दी। उसका साथी वहां से भाग निकला। उसने बस्ती में घटना की जानकारी दी, तो लोग उसे बचाने दौड़ पड़े। इसके बाद दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। आसपास के होटलों के बाहर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फेंकी गईं। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन पथराव इतना जबरदस्त था कि वह काबू करने में नाकाम रहे। करीब आधा घंटे तक दोनों ओर से जमकर पथराव होता रहा। इस दौरान सड़क पर खड़े कई वाहनों के शीशे टूट गए। जानकारी पर डीएम गौरव दयाल, एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे समेत अन्य अधिकारी वहां पहुंचे, तब तक पथराव करते लोग भाग गए थे।
सोमवार की सुबह मंटोला क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां पर पुलिस की मौजूदगी बयां कर रही थी, कि रात में दहशत का आलम क्या रहा होगा। पुलिस ने सड़कों को साफ करा दिया था। आधा बाजार खुल गया, लेकिन जिस जगह घटना हुई, वहां पर बाजार बंद दिखाई दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।