बहुजन समाज पार्टी अब तक आगरा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि तीन चुनावों से उसका वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। इस बार पार्टी युवाओं को लुभाने के लिए नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा कराएगी। 11 अप्रैल को चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार पर सभा होगी, जिसमें वह आगरा लोकसभा सीट की प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को बुद्ध विहार में होने वाली सभा के लिए अनुमति मिल गई है, जबकि चार मई को बसपा अध्यक्ष की रैली के लिए अनुमति मांगी गई है। कोठी मीना बाजार मैदान पर चार मई को बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली होगी, जो आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए होगी। आगरा में मतदान 7 मई को होगा, जिस वजह से 5 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। उससे एक दिन पहले ही बसपा अध्यक्ष रैली करेंगी। अभी तक हर चुनाव में बसपा अध्यक्ष प्रचार खत्म होने से पहले ही रैली करती रही हैं। बसपा ने बूथ स्तर पर बैठकें कर दोनों कार्यक्रमों के लिए भीड़ जुटाने की तैयारियां की हैं।