scriptअपना परिचय देने में संकोच न करें महिलाएं, तभी बढ़ेगी नेतृत्व की क्षमता: डॉ. नि र्मला दीक्षित | Leadership Training for Workers Women | Patrika News
आगरा

अपना परिचय देने में संकोच न करें महिलाएं, तभी बढ़ेगी नेतृत्व की क्षमता: डॉ. नि र्मला दीक्षित

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन यह बैनर तले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं में ‘नेतृत्व का प्रशिक्षण’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगराJun 28, 2019 / 05:54 pm

धीरेंद्र यादव

Leadership Training

Leadership Training

आगरा। अब महिलाओं को कभी भी अपना परिचय देने में संकोच नहीं करना चाहिए। अपना आत्मविश्वास और नेतृत्व करने की क्षमता को और बढ़ाना होगा। पुरुषों के साथ आधी आबादी चलेगी तो पूरी दुनिया साथ चलेगी। यह विचार उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ. निर्मला दीक्षित के हैं।
ये भी पढ़ें – विनोद कुमार जैसा होना चाहिए हर गांव का प्रधान, बढ़ जाएगी भारत की शान

Leadership Training
यहां हुआ कार्यक्रम
फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन यह बैनर तले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं में “नेतृत्व का प्रशिक्षण” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. निर्मला दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को करना आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है। पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती।
ये भी पढ़ें – 4,78,787 बच्चों के लिए शुरू होने वाला है खास अभियान

Leadership Training
प्रत्येक क्षेत्र में आगे महिलायें
सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट विनीता कुलश्रेष्ठ ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में सबसे आगे हैं। उनकी पढ़ाई का ही नतीजा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अब प्रत्येक पायदान पर सामने आने की आवश्यकता है, जब तक यह अपने अधिकारों के बारे में जानेंगी नहीं तो उनकी मांग किस प्रकार कर पाएंगी। महिला श्रमिकों की नेतृत्व की क्षमता के लिए आगे और भी प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15 के विरोध में उतरे ब्राह्मण, पोस्टर जलाकर कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

Leadership Training
ये रहे मौजूद
इस मौके पर समाजसेवी प्रतिभा जिंदल ने भी महिलाओं के आगे बढ़ाने की बात कही। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर रितु इंदौलिया और राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना की फील्ड ऑफिसर सोना जैन ने महिला को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बीडब्ल्यूआई की साउथ एशिया की कोऑर्डिनेटर साक्षी अग्रवाल, एमपी फाउंडेशन के श्रीनिवासन, संजय शर्मा, पिंकी जैन, हेमलता गोला, राहुल शर्मा आदि सहित श्रमिक महिलाएं मौजूद रहीं।

Hindi News / Agra / अपना परिचय देने में संकोच न करें महिलाएं, तभी बढ़ेगी नेतृत्व की क्षमता: डॉ. नि र्मला दीक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो