scriptपहली बार पेट्रोल पहुंचा 100 के पार, 15 रुपए महंगा हुआ सिलिंडर | latest news update petrol diesel price today in agra | Patrika News
आगरा

पहली बार पेट्रोल पहुंचा 100 के पार, 15 रुपए महंगा हुआ सिलिंडर

पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश मल्होत्रा का कहना है कि जिले में 200 से अधिक पेट्रोल पंप हैं। पेट्रोल 100.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आगराOct 07, 2021 / 12:11 pm

Nitish Pandey

petrol.jpg
आगरा. पेट्रोल की कीमतों में रोज इजाफा हो रहा है। कुछ सालों पहले तक 50-60 रुपए प्रतिलीटर बिकने वाले पेट्रोल में महंगाई की आग लग गई है। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पहली बार पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार गई है। तो वहीं डीजल 91.91 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है। बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू की गई है।
यह भी पढ़ें

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर फैंन बोला- थोड़ी पतली हो जा…

पहली बार पेट्रोल पहुंचा 100 के पार

पेट्रोल के बढ़े दामों पर आगरा जिले के पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश मल्होत्रा का कहना है कि जिले में 200 से अधिक पेट्रोल पंप हैं। पेट्रोल 100.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल का दाम पहली 100 रुपये के पार हुए हैं। इससे पहले कभी भी आगरा में 100 रुपए से ज्यादा की कीमतों पर पेट्रोल नहीं बिका था।
15 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू गैस सिलिंडर में 15 रुपये का इजाफा हुआ है। आगरा में अब घरेलू सिलिंडर का दाम 912.50 रुपए हो गई है। घरेलू सिलिंडर के दाम जुलाई से हर महीने बढ़ रहे हैं। ऑल इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने का कहना है कि अगस्त में सिलिंडर 897.50 रुपये का आ रहा था। सब्सिडी के तौर पर 12.29 रुपये खाते में पहुंच रहे हैं। अब 15 रुपये की और बढ़ोत्तरी होने पर कीमत 912.50 रुपये हो गई है। इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 10 महीने में 205 रुपये बढ़े हैं। जनवरी में सिलिंडर की कीमत 707 रुपये थी, जो अब 912.50 रुपये हो गई है।
जनता पर पड़ रही दोहरी मार, बढ़ गया घर का खर्च

पेट्रोल और घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में एक साथ हुए बढ़ोत्तरी का असर आम लोगों के जेब पर पड़ने लगा है। पहले से ही कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण लोग परेशान थे। अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं, ऐसे में इस दोहरी मार से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ किचन के सामान से लेकर सब्जियों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों के घर का खर्च पहले से काफी बढ़ गया है।

Hindi News / Agra / पहली बार पेट्रोल पहुंचा 100 के पार, 15 रुपए महंगा हुआ सिलिंडर

ट्रेंडिंग वीडियो