scriptIMD Weather Alert: 24 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी सारे रिकार्ड, पारा पहुचेगा 7 डिग्री से नीचे | IMD Local Weather Report cold broken All records till 24 December | Patrika News
आगरा

IMD Weather Alert: 24 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी सारे रिकार्ड, पारा पहुचेगा 7 डिग्री से नीचे

न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

आगराDec 18, 2019 / 07:14 pm

धीरेंद्र यादव

123_2.jpg
आगरा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। 24 दिसंबर तक गलनभरी सताएगी, न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इसके साथ ही कोहरा और धुंध भी छाई रहेगी। आगरा में बुधवार का तापमान अधिकतम 15.8 डिग्री और न्‍यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये भी पढ़ें – नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में फिर हुआ बदलाव, कड़ाके की सर्दी के चलते प्रशासन ने जारी किया नया आदेश


24 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी
IMD की Local Weather Report के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और भी बढ़ेगा। पारा सात डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के आसार हैं। हालांकि ताजनगरी आगरा में अभी तक न्यूनतम पहुंचे पारा 9 डिग्री ने ही लोगों को कंपा कर रख दिया है, ऐसे में पारा 7 डिग्री तक पहुंचने पर हालात बेहद खराब होंगे।
ये भी पढ़ें – अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में लगेगी चांदी की ईंट, आर्यावर्त ने किया 21 दिसंबर से काम शुरू करने का ऐलान

ऐसा रहा आज का मौसम
बुधवार सुबह की शुरूआत तेज हवाओं के साथ हुई। सुबह दस बजे तक सूरज के दर्शन नहीं होने से ठंड शरीर को भी चुभने लगी। इस दौरान आसमान भी काला नजर आने लगा। कोहरा आसमान की ओर बने रहने से सूरज भी काफी देर नजर आए। धूप निकली लेकिन ज्यादा असरदार नहीं थी। सुबह 11 बजे के करीब आसमान की ओर बना कोहरा हटने के बाद सूरज ने दर्शन दिए तो ठंड से सिकुड़ते चेहरों पर रौनक नजर आई, लेकिन सर्द हवाएं परेशान करती रहीं।

Hindi News / Agra / IMD Weather Alert: 24 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी सारे रिकार्ड, पारा पहुचेगा 7 डिग्री से नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो