scriptWeather Alert: सीजन का सबसे सर्द दिन रहा 16 दिसंबर, अब 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड, जानिये मौसम का हाल | IMD Forecast 16 To 19 December coldest day of season up weather news | Patrika News
आगरा

Weather Alert: सीजन का सबसे सर्द दिन रहा 16 दिसंबर, अब 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड, जानिये मौसम का हाल

मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। 16 दिसंबर, सोमवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा।

आगराDec 17, 2019 / 10:08 am

धीरेंद्र यादव

cold will catch fast

बादल छांटने चलेंगी हवाएं बढेगी ठिठुरन, कोहरा बढेगा

आगरा। मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। 16 दिसंबर, सोमवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। अधिकतम आद्र्रता 97 फीसद तक पहुंचने से गलन भरी सर्दी में लोगों की कंपकंपी छूटती रही। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 17.2 डिग्री दर्ज किया गया था। यह सर्दी के सीजन में अभी तक का सबसे कम तापमान रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 दिसंबर से गलन भरी सर्दी और भी परेशान करेगी। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें – Weather Alert: बारिश के बाद अब कोहरा दे रहा दस्तक, 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड

कोहरे के साथ छाएगी धुंध
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 19 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे तक पहुंच सकता है। वहीं 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सर्दी अपने पुराने रिकार्ड तोड़ने की ओर है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे के साथ धुंध की भी संभावना बताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 22 दिसंबर तक कोहरा और धुंध छाएगी।

Hindi News / Agra / Weather Alert: सीजन का सबसे सर्द दिन रहा 16 दिसंबर, अब 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड, जानिये मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो