scriptएक दिन में बनेगा सपनों का घर, आई ऐसी नई थ्री डी प्रिंटिंग तकनीक | Home will be built one day from New 3D printing technology | Patrika News
आगरा

एक दिन में बनेगा सपनों का घर, आई ऐसी नई थ्री डी प्रिंटिंग तकनीक

छोटे मकानों की जरूरतों को इस तकनीक द्वारा शीघ्र पूरा किया जा सकेगा।

आगराMar 17, 2018 / 06:47 pm

धीरेंद्र यादव

Architectures conference

Architectures conference

आगरा। आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन द्वारा होटल क्लाक्र्स में आयोजित आरकॉन एक्स्पो एंड सम्मिट 2018 के अंतिम दिन विविध तकनीकी सत्र देर शाम तक जारी रहे। इस कॉन्फ्रेंस में वास्तुकला के नए आयाम विषय पर रीथिंकिंग द फ्यूचर वेबसाइट के फाउंडर विकास पवार ने बताया कि भवन निर्माण की विधियों में थ्री डी प्रिंटिंग नई तकनीक आई है। इससे एक दिन में घर बन सकेगा। बढ़ती जनसंख्या के साथ घर की विशेषकर छोटे मकानों की जरूरतों को इस तकनीक द्वारा शीघ्र पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यातायात की नवीन सुविधाओं से भी निर्माण के क्षेत्र में क्रांति होगी। हायपर लूप तकनीक द्वारा बड़ी दूरियों के काम समय में तय किया जा सकेगा। जिन शहरों में हायपर लूप तकनीक होगी, वहां की आधार भूत संरचना ज्यादा विकसित होगी।
बढ़ गई आर्किटेक्ट की जिम्मेदारी
आगरा के संदर्भ में विरासत भविष्य विषय पर दिल्ली की एश्वर्या टिपनिस ने कहा कि अब एक आर्किटेक्ट की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उसे ऐसे डिजायन बनाने है कि शहर की मूल विरासत भी कायम रहे और वास्तु की नई तकनीकों का भी बेहतरीन इस्तेमाल हो जाए। वास्तुविद नई तकनीक, वास्तु सर्जना का समन्वय इस भांति करें कि आगरा, आगरा ही लगे नाकि मथुरा या अन्य शहर।

ये रहे मौजूद
स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्थाध्यक्ष समीर गुप्ता विभव ने दिया। इस अवसर पर आर्किटेक्ट प्रियालीन सिंह, प्रो. एससी हांडा, अनुज मेहता व राजीव भक्त ने भी विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम में जेएस फौजदार, सुमित विभव, वीपी शर्मा, अजय शर्मा, येशवीर सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, अमित जुनेजा, सुनील चतुर्वेदी, अवन्तिका शर्मा, रोहित खंडेलवाल, चंदन पोद्दार, राहुल गुप्ता, अनुभव दीक्षित, अमित बघेल, रामवीर, राजेश व मीडिया समन्वयक कुमार ललित मौजूद रहे।

Hindi News / Agra / एक दिन में बनेगा सपनों का घर, आई ऐसी नई थ्री डी प्रिंटिंग तकनीक

ट्रेंडिंग वीडियो