2 अप्रैल को भेजा था जेल
जिला जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि शाहदरा एत्मादुद्दौला निवासी योगेश कुमार पुत्र विजय कुमार को थाना एत्मादपुर पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार करके दो अप्रैल 2021 को जिला जेल भेजा था। वह डबल स्टोरी बैरक नंबर आठ में बंद था। सोमवार रात बंदी योगेश कुमार ने बैरक की छत पर जाने वाले सीढ़ियों के गेट की कुंडी से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। जेल के बंदी रक्ष ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बंदी के जेल में फांसी लगाने की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।