सोमवार की शाम पांच बजे अधिकृत रूप से चुनाव प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद सियासी दलों की कारों के काफिले, लाउड स्पीकर का शोरगुल और गली-मोहल्लों में होने वाली नुक्कड़ सभाओं पर रोक रहेगी। हालांकि प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान होने तक भीड़ को साथ लेकर चलने की बजाए, दो चार समर्थकों को लेकर वोटरों के बीच घुसपैठ अभियान चलाते रहेंगे, लेकिन चुनावी शोरगुल से लोगों को पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।
https://www.patrika.com/agra-news/kishori-lal-mahor-join-bjp-before-nikay-chunav-2017-2016356/ माननीयों की प्रतिष्ठा दांव पर
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के सियासी भविष्य के साथ ही माननीयों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। जिन जिन माननीय ने जीत का दावा कर खुद की पैरोकारी से चहेतों को टिकट दिलाई है, अब अगर उनके चहेते हारे तो तोहमत भी उन पर लगेगी, इसलिए माननीय भी परदे के पीछे से पूरी ताकत झोंक रहे हैं, हालांकि कई वार्डों में उनकी रणनीति सफल होती नहीं दिख रही। शहर में सौ वार्ड हैं, भाजपा से टिकट पाने वाले लोगों के लिए शहर के विधायक और सांसद ने खूब पैरवी की थी, इसके साथ ही संघ के पदाधिकारियों का भी दावेदारों को आर्शीवाद मिला था।
https://www.patrika.com/agra-news/world-piles-day-2017-piles-treatment-symptoms-2016075/