scriptगली-मोहल्लों में शाम पांच बजे के बाद पसर जाएगा सन्नाटा | Election campaign will end 22 november 2017 | Patrika News
आगरा

गली-मोहल्लों में शाम पांच बजे के बाद पसर जाएगा सन्नाटा

राज्य निर्वाचन आयुक्त मतदान तैयारियों की जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्राप्त करेंगे।

आगराNov 20, 2017 / 12:18 pm

धीरेंद्र यादव

Nagar Nikay Chunav

Nagar Nikay Chunav

आगरा। यूपी निकाय चुनाव की वोटिंग पहले चरण में 22 नवंबर को होनी है। इसको लेकर आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। शहर में निकाय चुनाव की वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश के लिए स्थानीय प्रशासन कमर कस चुका है। वहीं अाखिरी दिन सभी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं आज राज्य निर्वाचन आयुक्त मतदान तैयारियों की जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्राप्त करेंगे।
माहौल हो जाएगा शांत
सोमवार की शाम पांच बजे अधिकृत रूप से चुनाव प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद सियासी दलों की कारों के काफिले, लाउड स्पीकर का शोरगुल और गली-मोहल्लों में होने वाली नुक्कड़ सभाओं पर रोक रहेगी। हालांकि प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान होने तक भीड़ को साथ लेकर चलने की बजाए, दो चार समर्थकों को लेकर वोटरों के बीच घुसपैठ अभियान चलाते रहेंगे, लेकिन चुनावी शोरगुल से लोगों को पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें –

सपा को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ दी पार्टी
https://www.patrika.com/agra-news/kishori-lal-mahor-join-bjp-before-nikay-chunav-2017-2016356/

माननीयों की प्रतिष्ठा दांव पर
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के सियासी भविष्य के साथ ही माननीयों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। जिन जिन माननीय ने जीत का दावा कर खुद की पैरोकारी से चहेतों को टिकट दिलाई है, अब अगर उनके चहेते हारे तो तोहमत भी उन पर लगेगी, इसलिए माननीय भी परदे के पीछे से पूरी ताकत झोंक रहे हैं, हालांकि कई वार्डों में उनकी रणनीति सफल होती नहीं दिख रही। शहर में सौ वार्ड हैं, भाजपा से टिकट पाने वाले लोगों के लिए शहर के विधायक और सांसद ने खूब पैरवी की थी, इसके साथ ही संघ के पदाधिकारियों का भी दावेदारों को आर्शीवाद मिला था।
ये भी पढ़ें –

पाइल्स से बचाव और दूर करना चाहते हैं बीमारी, तो पढ़ें ये खबर
https://www.patrika.com/agra-news/world-piles-day-2017-piles-treatment-symptoms-2016075/

Hindi News / Agra / गली-मोहल्लों में शाम पांच बजे के बाद पसर जाएगा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो