अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग के दरोगा हाकिम सिंह, दिलीप कुमार, वनजीव रक्षक अनुरुद्ध यादव, क्षेत्रीय सहायक ममताज कुमार के साथ पुलिस के एसआई बलराम सिंह, राजीव कुमार, सुनील कुमार, अनुराग, सुरेन्द्र आदि घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि खनन माफिया का ट्रैक्टर ट्रॉली आते दिखाई दिये। टीम ने इस ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तो टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। यह देख टीम के होश उड़ गये।
खनन माफिया को दबोचने के लिये पुलिस टीम ने फायरिंग कर दी। इस दौरान ट्रैक्टर चालक नाहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद कर लिया। बताया गया है कि लंंबे समय से अवैध खनन का ये खेल चल रहा था।