इस अवसर पर चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से कहा कि रेनबो हॉस्पिटल बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जीवनरेखा के समान है और इसने इलाज और सुविधाओं के लिए नए मापदंड प्रस्तुत किए हैं। संस्थान को स्थापित हुए सिर्फ पांच वर्ष ही हुए हैं और आज यह न सिर्फ आगरा बल्कि प्रदेश के अग्रणी अस्पतालों के पायदान पर खडा है। इस संस्थान ने इस बात का आदर्श बनकर दिखाया है कि देश में मेडिकल सुविधाएं कैसी होनी चाहिए। इसके साथ ही संस्थान ने देश को बेस्ट डॉक्टर भी दिए हैं।
इस अवसर पर डॉ. अनूप खरे, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. राजीव लोचन शर्मा, डॉ. जितेंद्र गोयल, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. निहारिका मल्होत्रा, डॉ. ऋषभ बोरा, डॉ. केशव मल्होत्रा, डॉ. विश्वदीपक, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. सैमी बंसल, क्लब-35 प्लस की आशु मित्तल, लीडर्स आगरा के सुनील जैन, वंदना सिंह, राकेश आहूजा, अमृतपाल सिंह चडढा, सुदीप पुरी, लवकेश गौतम, तरुण मैनी, राजीव भसीन, केशवेंद्र सिसौदिया, दीपक, नवनीत, जगमोहन, धर्मेंद्र , मनोज, संजू, विशाल आदि मौजूद थे।