ज्योतिषाचार्य का कहना है कि धनतेरस के दिन न तो किसी को कुछ उधार देना चाहिए और न ही किसी से उधार मांगना चाहिए। मान्यता है कि धनतेरस के दिन उधार देने या लेने से पूरे साल घर में आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं। घर में धन हमेशा अपर्याप्त रहेगा। यानी दोनों ही स्थितियों में ही आप परेशान रहेंगे। इसलिए आज के दिन इन दोनों स्थितियों से पूरी तरह बचें।
Dhanteras 2019: जानिए धनतेरस पर खरीददारी और दीपदान का शुभ मुहूर्त व महत्व
इन चीजों को न खरीदेंधनतेरस के दिन कुछ लोग स्टील के बर्तन खरीदकर लाते हैं, ऐसा न करें क्योंकि स्टील भी लोहे का ही अंश होता है और इस दिन लोहा नहीं खरीदना चाहिए। इसके अलावा चाकू, कैंची आदि को नुकीली वस्तु, कांच के बर्तन, तांबा, चमड़ा या कोई काले रंग की वस्तु नहीं खरीदना चाहिए। माना जाता है कि इन चीजों को खरीदने से परिवार में क्लेश बढ़ता है।