जिम्नास्टिक जूनियर वर्ग (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीए सचिव हरीराम द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी राजेश सिंह ने पुष्प भेंट कर किया।
1- जूनियर बालक/बालिका जिम्नास्टिक प्रतियोगिताः- फ्लोरएक्सरसाइजः शिवम गुप्ता(प्रथम), विकास यादव(द्वितीय) एवं नानू उपाध्याय(तृतीय)।
रोमनरिंग्सः- जतिन कुमार(प्रथम), वीरेन्द्र कुमार(द्वितीय) एवं आलोक कुमार(तृतीय)। वाल्टिंग टेबिल- प्रणव मिश्रा(प्रथम), राहुल गुर्जर(द्वितीय) एवं अभिषेक पटेल(तृतीय)।
पैरललवार्सः लकी सिंह(प्रथम), आदित्य सविता(द्वितीय) एवं संदीप यादव(तृतीय) हारिजण्टलबार्सः सुमित यादव(प्रथम), मनीष कुमार(द्वितीय) एवं राहुल बघेल(तृतीय)। अन्य इवेण्ट्स के मुकाबले जारी है।
परिणाम- 53 किग्रा भार वर्ग में नारायण-प्रथम, गिरीश कुमार-द्वितीय तथा रनजीत सिंह-तृतीय स्थान पर रहे।
59 किग्रा भार वर्ग में शैलेन्द्र बघेल-प्रथम, सुखदेव सिंह-द्वितीय एवं वीरबल सिंह-तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मण्डल में हरदीप सिंह(कोच पावरलिफटिंग),सुभाष प्रताप, हरीष धारिया, प्रदीप शर्मा, नवाज अख्तर, भरत सिंह, कुलदीप गुर्जर, सोनू शर्मा एवं गिरीश दिवाकर शामिल रहे।
जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ सत्यदेव पचौरी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। पहला मैच सनफ्लोवर गल्र्स स्कूल इण्टर कालेज बनाम एमएस गल्र्स सीसै स्कूल की टीमों के मध्य हुआ, जिसमें एमएस गल्र्स स्कूल की टीम 48-19 से विजेता रही। दूसरा मैच बीडी जैन कन्या इण्टर कालेज बनाम शान्ती देवी कन्या इण्टर कालेज की टीमों के मध्य हुआ, जिसे बीडी जैन स्कूल की टीम ने 34-11 से जीता। तीसरा मैच केन्टोमेन्ट बोर्ड स्कूल बनाम एमएस स्कूल की टीमों के मध्य हुआ, जिसमें केन्टोमेन्ट बोर्ड स्कूल की टीम 39-11 से विजेता रही।