scriptडिप्टी सीएम ने ताजनगरी में किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, कोरोना में नहीं होगी गैस की मारामारी | Deputy CM Dr Dinesh Sharma inaugurated oxygen plant in Agra | Patrika News
आगरा

डिप्टी सीएम ने ताजनगरी में किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, कोरोना में नहीं होगी गैस की मारामारी

— दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे हैं डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम।

आगराJul 01, 2021 / 03:49 pm

arun rawat

Dr dinesh sharma

खंदौली में आॅक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मादो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे हैं। पहले दिन उन्होंने आगरा के खंदौली में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट से कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। पिछली बार ऑक्सीजन की कमी के कारण तमाम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
यह भी पढ़ें—

ग्रामीण की बेरहमी से हत्या, आंखें निकालकर शव फेंका

खंदौली में किया शुभारंभ
आगरा के खंदौली स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आगरा जनपद के पहले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। केंद्र पर उन्होंने पीपल का पौधा भी लगाया और लोगों को मेडिकल किट वितरित कीं। इस प्लांट का निर्माण निजी बिजली कंपनी द्वारा कराया गया है। इसके द्वारा प्रति मिनट 100 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी। पिछली बार ऑक्सीजन की कमी के कारण तमाम लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें—

रिटायर्ड फौजी की लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, दूल्हे के फुफेरे भाई की मौत


यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
डिप्टी सीएम दोपहर को विश्विद्यालय के 95वें स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री आगरा में दो दिन के दौरे पर सुबह नौ बजे पहुंचे। वे कोरोना से दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मुलाकत करेंगे। इससे पहले वह 20 मार्च को आगरा आए थे। रात्रि में वह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Hindi News / Agra / डिप्टी सीएम ने ताजनगरी में किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, कोरोना में नहीं होगी गैस की मारामारी

ट्रेंडिंग वीडियो