कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सचिव संतोष कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हेतु पालिसी बना रही है, जो पूरी तरह से सार्थक बने इसलिए स्ट्रेट होल्डरों से वार्ता व विचार विमर्श करना आवश्यक समझा गया है, जिससे प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हब बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सस्ती भूमि की उपलब्धता के साथ ही साथ वर्किंग ऐज की आबादी भी उपलब्ध है। इसके साथ ही सूर्य की रोशनी की उपलब्धता की दृष्टिगत सोलर पार्क भी बनाये जा सकते हैं। उन्होंने बताया सिंगल विन्डो सिस्टम के अन्तर्गत प्रदेश में 20 विभागों की 70 सेवाएं आॅन लाइन हैं।
कार्यक्रम में प्रस्तावित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर विशेष चर्चा हुई तथा लोगों से सुझाव प्राप्त किये गये। इस अवसर पर विशेषज्ञ पैनल द्वारा लोगों द्वारा पूछी गई जानकारी से लोगों को अवगत कराते हुए उनका समाधान किया गया। विशेषज्ञ पैनल द्वारा निर्धारित मानकों व उद्यमियों से सम्बन्धित जानकारी हेतु बनाई गई वेबसाइट आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। पैनल द्वारा अवगत कराया गया कि डिफेन्स से सम्बन्धित उत्पात जो शासकीय एजेन्सियों द्वारा निर्मित किये जा रहे थे अब उद्यमियों के माध्यम से भी बनाया जा सकेगा जिससे अधिकाधिक रोजगार का सृजन हो सकेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आयुक्त के राम मोहन राव, जिलाधिकारी गौरव दयाल, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक अंकित अग्रवाल सहित डिफेन्स, एचएएल, बीईएल आदि से सम्बन्धित अधिकारीगण व उद्यमियों में राजीव तिवारी, पूरन डाबर, प्रहलाद अग्रवाल, पंकज गुप्ता व अलीगढ़,मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद के उद्यमी भारी संख्या में उपस्थित थे।