scriptबंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘डाना’, 23-25 अक्टूबर तक बारिश का Alert  | Cyclone storm Dana rises from Bay of Bengal alert of heavy rain till 23-25 ​​October | Patrika News
आगरा

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘डाना’, 23-25 अक्टूबर तक बारिश का Alert 

Cyclone Storm Dana: बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर ना सिर्फ पश्चिम बंगाल, ओडिशा बल्कि यूपी में भी देखने को मिल सकता है। तूफान के असर की वजह से यूपी में बारिश हो सकती है।

आगराOct 22, 2024 / 12:43 pm

Sanjana Singh

Cyclone Dana

Cyclone Dana

Cyclone Dana: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। ठंड, बारिश के बाद इन दिनों प्रदेश की जनता रात में गुलाबी ठंड तो दोपहर में तेज धूप से परेशान है। फिलहाल, प्रदेश का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर क्या कहा है…

22 अक्टूबर को उठेगा तूफान

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर विकसित होने वाले कम दबाव के क्षेत्र से अगले कुछ दिनों में एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। यह चक्रवात 22 अक्टूबर तक एक दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है, और 23 अक्टूबर तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इस तूफान के उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने का अनुमान है, और यह 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंच सकता है। इसके परिणामस्वरूप, प्रभावित राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं बहने के आसार हैं। 
https://twitter.com/Indiametdept/status/1848218044176470338

यूपी में फिर आई बारिश

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवर्ती तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। 24 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रदेश में बारिश होने और कई इलाकों में बादल छाए रहने की वजह से तेज धूप नहीं रहेगा। इसके साथ ही, प्रदेश में ठंड का असर बढ़ सकता है। 
यह भी पढ़ें

इस ट्रेन में अभी भी खाली है सीटें, फटाफट करें दिवाली-छठ की बुकिंग

अक्टूबर की गर्मी से तंग हुए लोग

वर्तमान समय में भारी बारिश के बाद प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अक्टूबर महीने में कई क्षेत्रों में अचानक से गर्मी तो अचानक से बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल ठंड में भी काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। 

Hindi News / Agra / बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘डाना’, 23-25 अक्टूबर तक बारिश का Alert 

ट्रेंडिंग वीडियो