scriptलोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी, भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के अधिकारी सस्पेंड | BSA Agra Anand praksh Sharma and Senior lecturer Archna gupta Suspend | Patrika News
आगरा

लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी, भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के अधिकारी सस्पेंड

शिक्षा विभाग में योगी का डंडा चलने से हड़कंप है। दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आगराJun 03, 2019 / 05:58 pm

अमित शर्मा

CM Yogi

लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी, भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के अधिकारी सस्पेंड

आगरा। दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। लगातार मीटिंगों का दौर चालू है इस बीच लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग में योगी का डंडा चलने से हड़कंप है। दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

World Bicycle Day मिलिए ‘साइकिल डॉक्टर से’, बता रहे हैं स्वस्थ शरीर के लिए साइकिलिंग के फायदे

बीएसए पर गिरी गाज

आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आनंद प्रकाश शर्मा और इनसे पूर्व में बीएसए रहीं वर्तमान में डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनात अर्चना गुप्ता को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। बीएसए पर अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है। शासन स्तर से इस बाबत जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्राप्त हो चुका है।
यह भी पढ़ें

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने दोबारा मोदी सरकार बनने पर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

भ्रष्टाचार का आरोप

आनंद प्रकाश पर आरोप हैं कि कार्य अवधि के दौरान अनुपस्थिति रहे सहायक अध्यापकों का वेतन आहरित कर भुगतान कराने में सहयोग किया। इसके साथ ही बीते दिनों विद्यालयों में कराए गए निर्माण कार्यों में अनियमितता भी उजागर हो चुकी हैं। इस संबंध में जब तकनीकि जांच अधिकारी द्वारा जांच की गई तो बीएसए आनंद प्रकाश जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं करा सके।
निलंबन की अवधि में आनंद प्रकाश शर्मा शिक्षा निदेशक बेसिक, उत्तर प्रदेश कार्यालय, निशातगंज, लखनऊ से संबंद्ध रहेंगे।

Hindi News / Agra / लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी, भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के अधिकारी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो