स्थानीय लोगों ने की शिकायत शिकायतकर्ता प्रीति के मुताबिक मामला थाना मलपुरा के लोधी चौपाल मोहल्ले का है। प्रीती के साथ यहां के रहने वाले रियाज, पप्पी, रहमत,अमन कुकू और अकरम ने थाना मलपुरा पुलिस को शिकायत की है की उनके मोहल्ले के रहने वाले दो युवकों ने बेजुबान कुत्ते को पटक – पटक कर मारा है। हमारे द्वारा रोकने पर वो लोग वहां से चले गए। शिकायतकर्ता उनका नाम नहीं जानते हैं पर यह नृशंस कार्य करते हुए उनका वीडियो उन्होंने बना लिया है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी राजीव सिरोही के अनुसार जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
पूर्व में भी आ चुके हैं मामले बता दें की आगरा में बेजुबानों पर अत्याचार करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व बीते वर्ष सिकंदरा थाना क्षेत्र में बच्ची को काटने पर गुस्साई महिला ने पड़ोसी के कुत्ते को पटक – पटक कर पीटा था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बीते वर्ष हो नामनेर में एक विकलांग रिटायर्ड राज्यकर्मी के घर के सामने ही दबंग ने उनके पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी थी और लाश को कार में डालकर फरार हो गया था। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी।