भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने बृज क्षेत्र के लोकसभा संयोजक एवं प्रभारी की सूची जारी कर दी है। सूची के मुताबिक आगरा से नवीन जैन को लोकसभा का संयोजक बनाया गया हैय, वहीं एसके शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि नवीन जैन पूर्व में उत्तर प्रदेश भाजपा में कोषाध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं और वर्तमान में आगरा के महापौर हैं। बृज क्षेत्र की जारी हुई सूची में 13 क्षेत्रों के लोकसभा संयोजक और प्रभारी चुने गए हैं। आगरा के अलावा फतेहपुर सीकरी से गिर्राज कुशवाह को लोकसभा संयोजक जबकि शेर सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
वहीं ब्रज की बात करें तो मथुरा से संयोजक डीपी गोयल और प्रभारी राजकुमार चाहर, हाथरस से संयोजक सत्यपाल, प्रभारी पंकज गुप्ता, अलीगढ़ से संयोजक चौधरी नत्थी सिंह, प्रभारी अशोक राणा, एटा से संयोजक भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा, मैनपुरी से संयोजक नरेन्द्र राठौर और प्रभारी सुनील पाण्डेय, फिरोजाबाद से संयोजक राम कैलाश याद व और प्रभारी शिवशंकर शर्मा, बदायूं से संयोजक अशोक भारती और प्रभारी महाराज सिंह, बरेली से संयोजक संजीव अग्रवाल और प्रभारी सुरेश गंगवार, पीलीभीत से संयोजक सत्यपाल गंगवार और प्रभारी गुलशन आनंद और शाहजहांपुर से संयोजक सत्यभान सिंह भदौरिया और प्रभारी विनोद तिवारी को बताया गया है।