ये बोले अमित शाह भाषण के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा का नाम लिया। उन्होंने बात की शुरुआत कुछ इस तरह की अचानक सबका ध्यान इस तरफ गया। अमित शाह ने मंच बैठे प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘ये हमारा श्रीकांत शर्मा अभी युवा है, जिन्हें हमने भारतीय जनता पार्टी सरकार में ऊर्जामंत्री बनाया… दो करोड़ 37 लाख लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।‘ अमित शाह ने प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के काम की तारीफ की।
इसीके साथ ही प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा की तरीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जावान ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने इतने कम समय में बड़ा काम कर दिखाया है।
वहीं अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार जात के आधार पर काम करती थी लेकिन भाजपा सरकार बिना किसी जाति के भेदभाव के काम कर रही है।