scriptजन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अरुणाचल में शहीद हुआ ताजनगरी का लाल | Amit Chaturvedi Indian army soldier martyred in arunachal Pradesh | Patrika News
आगरा

जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अरुणाचल में शहीद हुआ ताजनगरी का लाल

अमित का तीन जून को जन्मदिन भी है। अमित परिवार के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाने ही आ रहे थे लेकिन इसे पहले ही वह शहीद हो गए।

आगराJun 02, 2019 / 06:45 pm

अमित शर्मा

Shaheed

जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अरुणाचल में शहीद हुआ ताजनगरी का लाल

आगरा। उग्रवादियों से लोहा लेते हुए देश का एक और लाल शहीद हो गया। एक दिन पहले ही माता पिता से फोन कर जल्द घर आने का वादा किया था लेकिन इसी बीच शहादत की खबर आ गई।
यह भी पढ़ें

तीन साल बाद भी जवाहर बाग कांड में हुई हिंसा के सबूत जीवित

थाना कागारौल के बीसलपुर गांव निवासी अमित चतुर्वेदी अप्रैल 2014 में सेना की 17 पैराफील्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। अमित चतुर्वेदी फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में पस्टिड थे। उन्होंने एक दिन पहले ही माता पिता से फोन कर सोमवार यानि कि तीन जून को घर आने की बात कही थी। इससे पहले ही रविवार को वह उग्रवादियों से लोहा लेते समय अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे धम्म यात्रा में शामिल होने जा रहे कैबिनेट मंत्री

शहीद अमित के पिता रामवीर चतुर्वेदी भी सेवानिवृत्त सूबेदार हैं। उनके तीन बेटे सेना में हैं। रामवीर चतुर्वेदी को आगरा सेना मुख्यालय से जब अमित की शहादत का फोन आया परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

2 June Ki Roti के लिए हर रोज मेले में बिकता है मजदूर, फिर भी लड़ता है भूख से

बताया जा रहा है कि अमित का तीन जून को जन्मदिन भी है। अमित परिवार के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाने ही आ रहे थे लेकिन इसे पहले ही वह शहीद हो गए।

Hindi News / Agra / जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अरुणाचल में शहीद हुआ ताजनगरी का लाल

ट्रेंडिंग वीडियो