scriptअमेरिकन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बोले पहले मतदान, बाद में जलपान | American institute Students oath for voting in Nikay Chunav 2017 | Patrika News
आगरा

अमेरिकन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बोले पहले मतदान, बाद में जलपान

पत्रिका की पहल पर अमेरिकन इंस्टीट्यूट सिकंदरा पर मतदान के लिए विद्यार्थियों ने शपथ ली।

आगराNov 20, 2017 / 03:53 pm

धीरेंद्र यादव

American institute

American institute

आगरा। यूपी निकाय चुनाव के लिए पत्रिका टीम की मुहिम पर अमेरिकन इंस्टीट्यूट की सिकंदरा शाखा के स्टूडेंट्स ने मतदान करने और लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की शपथ ली। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमित राघव ने सभी बच्चों को बताया कि मतदान क्यों जरूरी है। साथ ही स्टूडेंट्स ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान करेंगे।
ये भी पढ़ें –

आगरा के लिए ये बड़ा काम करेंगे योगी आदित्यनाथ
https://www.patrika.com/agra-news/yogi-adityanath-announced-petha-sweet-export-1-2015581/

ऐसे बनेगा हमारे सपनों का शहर आगरा
संस्थान के निदेशक अमित राघव ने बताया कि शहर की सरकार बनाने के लिए मतदान बेहद जरूरी है। हम टैक्स देते हैं, लेकिन जब सड़क पर चलते हैं, तो वहां गढ्डे मिलते हैं। जगह जगह गंदगी देखकर बुरा भी लगता है। ये जिम्मेदारी हमारे जनप्रतिनिधियों की है। इसलिए ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जो शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठा सके। नाली, सड़क, पानी, खरंजे आदि की कोई समस्या न हो। साफ स्वच्छ छवि वाला जनप्रतिनिधि मिलेगा, तभी शहर हमारे सपनों का शहर बन सकेगा।
ये भी पढ़ें –

मतदान के दौरान जरा सी गड़बड़ में ही खिंच जाएगा आपका फोटो
https://www.patrika.com/agra-news/drone-camera-for-up-nikay-chunav-2017-2013734/

पहले करें मतदान
संस्थान के निदेशक अमित राघव ने सभी स्टूडेंट को शपथ दिलाई की 22 नवंबर को सबसे पहले मतदान करें, बाकी काम उसके बाद में करें। इसके साथ ही अपने परिवारीजनों को भी मतदान के लिए जागरुक करें। वहीं अमित राघव ने पत्रिका टीम की इस पहल की सराहना की। संस्थान की फैकल्टी पूजा परिहार ने बताया कि मतदान करना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब तक हम मतदान नहीं करेंगे, तब तक हमें साफ छवि का जनप्रतिनिधि नहीं मिलेगा और अपना शहर ही विकास के लिए तरसता रहेगा।
ये भी पढ़ें –

गली-मोहल्लों में शाम पांच बजे के बाद पसर जाएगा सन्नाटा
https://www.patrika.com/agra-news/election-campaign-will-end-22-november-2017-2016597/

ये भी पढ़ें –

इतनी दर्दनाक मौत दी मासूम को कि कांप उठे रूह, वो भी महज 10 हजार के लिए
https://www.patrika.com/agra-news/krish-killed-by-aayush-in-agra-2016740/

Hindi News / Agra / अमेरिकन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बोले पहले मतदान, बाद में जलपान

ट्रेंडिंग वीडियो