https://www.patrika.com/agra-news/yogi-adityanath-announced-petha-sweet-export-1-2015581/ ऐसे बनेगा हमारे सपनों का शहर आगरा
संस्थान के निदेशक अमित राघव ने बताया कि शहर की सरकार बनाने के लिए मतदान बेहद जरूरी है। हम टैक्स देते हैं, लेकिन जब सड़क पर चलते हैं, तो वहां गढ्डे मिलते हैं। जगह जगह गंदगी देखकर बुरा भी लगता है। ये जिम्मेदारी हमारे जनप्रतिनिधियों की है। इसलिए ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जो शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठा सके। नाली, सड़क, पानी, खरंजे आदि की कोई समस्या न हो। साफ स्वच्छ छवि वाला जनप्रतिनिधि मिलेगा, तभी शहर हमारे सपनों का शहर बन सकेगा।
https://www.patrika.com/agra-news/drone-camera-for-up-nikay-chunav-2017-2013734/ पहले करें मतदान
संस्थान के निदेशक अमित राघव ने सभी स्टूडेंट को शपथ दिलाई की 22 नवंबर को सबसे पहले मतदान करें, बाकी काम उसके बाद में करें। इसके साथ ही अपने परिवारीजनों को भी मतदान के लिए जागरुक करें। वहीं अमित राघव ने पत्रिका टीम की इस पहल की सराहना की। संस्थान की फैकल्टी पूजा परिहार ने बताया कि मतदान करना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब तक हम मतदान नहीं करेंगे, तब तक हमें साफ छवि का जनप्रतिनिधि नहीं मिलेगा और अपना शहर ही विकास के लिए तरसता रहेगा।
https://www.patrika.com/agra-news/election-campaign-will-end-22-november-2017-2016597/ ये भी पढ़ें – इतनी दर्दनाक मौत दी मासूम को कि कांप उठे रूह, वो भी महज 10 हजार के लिए
https://www.patrika.com/agra-news/krish-killed-by-aayush-in-agra-2016740/