scriptसपा के इन युवा नेताओं की मेहनत लाई रंग, अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद, आज एसिट अटैक पीड़िताओं को मिला ये आश्वासन | Akhilesh Yadav meet to acid attack victims | Patrika News
आगरा

सपा के इन युवा नेताओं की मेहनत लाई रंग, अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद, आज एसिट अटैक पीड़िताओं को मिला ये आश्वासन

एसिड पीड़िताओं के कैफे शिरोज़ हैंग आउट पर 11 जुलाई की दोपहर सरकारी बुलडोजर चला दिया गया था।

आगराJul 17, 2018 / 06:27 pm

धीरेंद्र यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

आगरा। एसिड पीड़िताओं के कैफे शिरोज़ हैंग आउट पर 11 जुलाई की दोपहर सरकारी बुलडोजर चला दिया गया था। कैफे का आधा हिस्सा सरकारी बताकर तोड़ दिया गया। इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद सपा के युवा नेता सक्रिय हुए और शिरोज़ हैंग आउट पहुंचे। यहां पीड़िताओं से बात की और मदद का आश्वासन दिया। आज जब अखिलेश यादव आगरा आए, तो उनका यहां आने का कोई प्रोग्राम नहीं था, लेकिन युवा नेताओं के आग्रह पर वे यहां एसिड अटैक पीड़िताओं से मिले।
ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने महागठबंधन में पीएम प्रत्याशी पर दिया बड़ा बयान

इन युवा नेताओं का प्रयास लाया रंग
युवजन सभा के फिरोज खान और गौरव यादव ने कैफे चलाने वाली एसिड अटैक विक्टिम से मिलकर आश्वासन दिया था। आज जब सपा मुखिया अखिलेश यादव का आगरा आगमन हुआ, तो उनका पूर्व निर्धारित शिरोज़ हैंग आउट जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था, लेकिन युवजन सभा के फिरोज खान और गौरव यादव ने सपा मुखिया से आग्रह किया, जिसके बाद अखिलेश यादव शिरोज़ हैंग आउट पहुंचे और पीड़िताओं से बात की।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के इस अंदाज ने उड़ाए विरोधियों के होश, देखें तस्वीरें


दिया ये आश्वासन
गौरव यादव और फिरोज खान ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एसिड पीड़िताओं से बात की, साथ ही कहा कि वे परेशान न हों, उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार आने पर उन्हें इससे भी बड़ा कैफे बनाकर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी उनका जो भी नुकसान हुआ है, उसमें हर संभव मदद करेगी। अखिलेश यादव के इस आश्वासन के बाद एसिड अटैक पीड़िताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Hindi News / Agra / सपा के इन युवा नेताओं की मेहनत लाई रंग, अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद, आज एसिट अटैक पीड़िताओं को मिला ये आश्वासन

ट्रेंडिंग वीडियो