scriptChristmas Day 2017: क्रिश्चियन समाज को मिला ओवैसी की पार्टी का साथ, कहा धूमधाम से मनायें क्रिसमस | AIMIM leaders big decision on Christmas 2017 | Patrika News
आगरा

Christmas Day 2017: क्रिश्चियन समाज को मिला ओवैसी की पार्टी का साथ, कहा धूमधाम से मनायें क्रिसमस

Christian 2017 वाले दिन AIMIM पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न चर्च पर रहेंगे तैनात।

आगराDec 21, 2017 / 04:33 pm

धीरेंद्र यादव

AIMIM

AIMIM

आगरा। क्रिसमस 2017 पर बवाल मचा हुआ है। हिंदू जागरण मंच के एक पत्र ने खलबली मचा दी है। इस मामले में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने क्रिश्चियन समाज का खुलकर साथ देने का ऐलान किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष मुहम्मद इदरीश अली ने कहा कि क्रिसमस धूम धाम से मनाएं। संविधान के अनुसार हर किसी को अपना त्यौहार हर्ष के साथ मनाने का अधिकार है।
ये कहना है जिलाध्यक्ष का
जिलाध्यक्ष मुहम्मद इदरीश अली ने कहा कि क्रिसमस न मनाने देने का ऐलान करने वाले भूल गए हैं, कि ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है और लोकतांत्रिक देश है, हर किसी को अपना त्योहार मनाने की आजादी है। उन्होंने क्रिश्चियन समाज से अपील की है कि वे किसी डर और खौफ का दरकिनार करते हुए जिस तरीके से त्योहार मनाते आए हैं, उसी तरीके से अपना त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस वाले दिन एआईएमआईएम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर चर्च पर मौजूद रहेंगे और किसी प्रकार के कोई अप्रिय हालात बनते हैं, तो एआईएमआईएम का कार्यकर्ता उसे अपने तरीके से नियंत्रित करने का पूरा प्रयास करेगा। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जिस तरीके से हिंदू जागरण मंच ने ये बयान जारी किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करनी चाहिए, साथ ही उन्हें जेल भेजना चाहिए।
ये था मामला
हिंदू जागरण मंच के पत्र में लिखा है कि स्कूलों में ईसाई बच्चों की संख्या बेहद कम होने के बावजूद 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है, इस मौके पर कार्यक्रमों के जरिए स्कूलों में आने वाले हिंदू बच्चों अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है। जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि स्कूल इस तरीके से ईसाई धर्म का प्रभाव हिंदू बच्चों पर डालने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी मानसिकता को दूषित करने की साजिश रच रहे हैं। मंच ने स्कूलों पर धर्मांतरण का हिस्सा बनने पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Hindi News / Agra / Christmas Day 2017: क्रिश्चियन समाज को मिला ओवैसी की पार्टी का साथ, कहा धूमधाम से मनायें क्रिसमस

ट्रेंडिंग वीडियो