scriptआगरा की डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बनाई WHO के लिए गाइड लाइन | Agra’s dr jaideep malhotra made guide line for PCOS WHO in Geneva Hindi news | Patrika News
आगरा

आगरा की डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बनाई WHO के लिए गाइड लाइन

डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने महिलाओं की बीमारी पीसीओएस के इलाज के लिए गाइड लाइन बनाने के निमित्त साउथ एशिया से जेनेवा में हुई बैठक में प्रतिभाग किया।

आगराJul 01, 2017 / 07:31 pm

धीरेंद्र यादव

Dr jaideep malhotra

Dr jaideep malhotra

आगरा। डॉक्टर्स डे पर वरिष्ठ स्त्री रोग और बांझपन विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा के खाते में बड़ी उपलब्धि आई है। उन्होंने जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया। पीसीओएस नामक बीमारी के लिए गाइड लाइन बनाई। यह गाइड लाइन अब पूरे विश्व में लागू की जाएंगी।


पीसीओएस के इलाज की गाइड लाइन बनाई
पॉलीलिस्टिक ओवरी सिन्ड्रोम (पीसीओएस) का इलाज तो चल रहा है, लेकिन डॉक्टर्स के लिए अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तय किया है कि इस बीमारी का इलाज कैसे किया जाए, कौन-कौन से परीक्षण कराए जाएं। मरीजों को किस तरह की हिदायत दी जाए। गाइड लाइन बनाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ गायनीकोलोजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स (फीगो) की साउथ एशिया अध्यक्ष डॉ. जयदी मल्होत्रा को बुलाया गया। उन्होंने जेनेवा मेंदो दिन तक चली चिकित्सकों की बैठक में भाग लिया। वे मानक तय किए, जिनके आधार पर पूरी दुनिया के डॉक्टर इलाज करेंगे।

dr jaideep malhotra
जिनेवा में हुई बैठक में भाग लेने के बाद साथी चिकित्सकों साथ डॉ. जयदीप मल्होत्रा दाएं बैठे हुए।


क्या है पीसीओएस
पीसीओएस एक ऐसी बीमारी है, जिससे महिलाएं बुरी तरह पीड़ित हैं। समस्या यह है कि बीमारी अब किशोरियों में भी होने लगी है। इस बीमारी में ओवरी में अंडे नहीं बनते, जिससे गर्भधारण नहीं हो पाता है। ओवरी में छोटी-छोटी सिस्ट बन जाती हैं। हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे मोटापा छा जाता है। मुंह पर मुंहासे आ जाते हैं। चेहरे पर बाल आ जाते हैं। महावारी बंद हो जाती है या रुक-रुककर होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 10 साल पहले इस बीमारी के बार में सोचा था और गाइड लाइन अब बन रही है।



Hindi News / Agra / आगरा की डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बनाई WHO के लिए गाइड लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो