AGRA NEWS: द केरला स्टोरी की आसिफा के परिवार का हुआ सम्मान, भाई बोले – सरकार को लगता है तो दे सुरक्षा
फिल्म द केरला स्टोरी में आसफा का किरदार निभाने वाली आगरा की बेटी सोनिया बलानी के बेहतरीन अभिनय के लिए सिंधी समाज ने सोनिया के परिवार को सम्मानित किया है।
सोनिया बलानी ने द केरला स्टोरी में आसफा का किरदार निभाया है
AGRA NEWS: आगरा की निवासी सोनिया बलानी ने फिल्म द केरला स्टोरी में आसफा का निगेटिव किरदार निभा कर काफी प्रशंसा बटोरी है। फिल्म में उनके अभिनय के लिए जहां सिंधी समाज ने सोनिया के परिवार को सम्मानित किया है तो वहीं परिवार के सदस्यों ने फिल्म के विरोध को गलत बताते हुए लोगों की मानसिकता न बदलने की बात कही है। फिल्म के कलाकारों को मिल रही धमकियों के बारे में परिवार का कहना है की डायरेक्टर के द्वारा दिए गए रोल को कलाकारों ने निभाया है और इसमें आतंकवादियों को गलत दिखाया है न की किसी धर्म के व्यक्ति को, सरकार को अगर लगता है की कलाकारों को सुरक्षा देनी चाहिए तो दे वरना उन्हे इसकी कोई जरूरत नहीं लग रही है।
बता दें की द केरला स्टोरी फिल्म से पहली बार निगेटिव रोल में दिखी अभिनेत्री सोनिया बलानी का आगरा से गहरा नाता है। आगरा के प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश बलानी की बेटी सोनिया बलानी साल 2015 से मुंबई में रहकर फिल्मी कैरियर को आगे बढ़ा रही हैं । मंगलवार को जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति द्वारा आगरा के जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में सोनिया के पिता रमेश बलानी और पूरे परिवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोनिया बलानी ने वीडियो कॉल पर परिवार, समाज के लोगों और पत्रकारों से बातचीत की।
भाई बोले – धमकी देना सही बात नहीं सोनिया के भाई रवींद्र बलानी ने मीडिया से बातचीत में कहा की फिल्म किसी धर्म के खिलाफ नहीं है,सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है। जो लोग धमकी दे रहे हैं वो सही नहीं है। ऐसे लोगों की मानसिकता को बदला नहीं जा सकता है। सरकार को अगर लगता है की कलाकारों को सुरक्षा देनी चाहिए तो वो दे वरना हमें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। सोनिया के पिता रमेश बलानी ने कहा की बेटी ने बेहतरीन अभिनय किया है और जो रोल उसे मिला, उसे बेटी ने अच्छे से निभाया है। हमें उसका काम बहुत अच्छा लगा। फिल्म को कुछ जगह बैन किया गया है, यह गलत है क्योंकि फिल्म में हकीकत को दिखाया गया है। यूपी और एमपी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है ताकि लोग फिल्म को देखकर सीख ले सकें।
टीचरों की नकल से हुई थी एक्टिंग की शुरुआत अभिनेत्री सोनिया बलानी अपने जीवन में कॉमर्स सेक्टर में जाना चाहती थी। उन्हें बचपन में टीचरों की नकल करना पसंद था, इसके बाद स्कूल टाइम में स्टेज प्ले आदि करने का मौका मिला। सोनिया ने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तुम बिन 2, बाज़ार जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। उन्होंने एक वेब सीरीज भोपाल टू वेगास के बाद वर्तमान में द केरला स्टोरी में आसिफा का निगेटिव किरदार कर अलग पहचान बनाई है।
खुद चुना आसिफा का रोल सोनिया ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट के बाद उन्हें यह समझ आ गया था की फिल्म में मुख्य भूमिका के बाद आसिफा का रोल ही सबसे सशक्त है और इससे उन्हें अलग पहचान मिल सकती है। इस किरदार के लिए उन्होंने हिजाब पहनने से लेकर नमाज पढ़ने की मुद्रा तक सीखी है। मलयालम बोलने वाले साथियों से लंबी बात करती थी और परिवार से भी आफसा के किरदार के जैसे ही बात करती थी। उन्होंने फिल्म की कंट्रोवर्सी के बारे में कहा की फिल्म का सीधा कटाक्ष आतंकी संगठन isis से है ,जिनके द्वारा इस तरह महिलाओं का ब्रेन वाश कर उन्हें आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल करने के मामले सामने आ चुके हैं। फिल्म किसी मुस्लिम से डरने की प्रेरणा नहीं देती है, पर जो कुछ लोग धर्म की आड़ में दुनिया में आतंक फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उनसे डरना और सावधानी रखना जरूरी है।
असली पीड़िताओं की कहानी सुन रह गई थी खामोश सोनिया ने बताया की फिल्म जिन तीन युवतियों की कहानी पर बनी है, उनके परिजनों से मुलाकात करने और रूबरू हर बात को जानने के बाद वो कुछ देर के लिए खामोश हो गई थी। फिल्म देखकर अगर इस तरह के आतंकवादियों से एक भी युवती को बचाया जा सका तो उसे फिल्म बनाने का सही फायदा माना जायेगा।
परिवार के बिना नहीं मिलता सकून सोनिया ने बताया की आगरा में आकर परिवार के साथ समय बिताने से ज्यादा उन्हे कुछ अच्छा नहीं लगता है। उन्हे इस मुकाम पर पहुंचाने में उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ है। आज भी घर आकर परिवार के साथ समय बिताने से वो और ज्यादा एनर्जेटिक हो जाती हैं। यहां सदर बाजार की चाट का स्वाद उनकी जबान पर हमेशा रहता है। हालांकि डायटिंग के कारण मुंबई में इस तरह के भोजन से परहेज रखती हूं।
कुछ समय पहले सोनिया ने संवाददाता को रैपिड फायर में दिए थे यह जवाब 1- पसंदीदा हीरो रणबीर कपूर 2- पसंदीदा हेरोइन विद्या बालन और कंगना रनोट ३- पसंदीदा स्पोर्ट डांस और बैडमिंटन 4- पसंदीदा मूवी बर्फी और रॉक स्टार 5- पसंदीदा जगह ओडेलेटो डिजनी के पास 6- पसंदीदा गाना कोई एक नही 7- पसंदीदा गायक सोनू निगम 8- पसंदीदा खाना गोलगप्पे 9- माँ के हाथ की कौन सी डिश पसंद है -सभी चीजें 10- पसंदीदा सुपर हीरो वंडर वूमेन 11- पसंदीदा कार्टून टॉम एंड जैरी 12- पसंदीदा ड्रेस वन पीस ड्रेस 13- पसंदीदा रंग व्हाइट 14- पसंदीदा कार कोई भी स्पोर्ट कार 15- पसंदीदा मोबाइल फिक्स नही 16- पसंदीदा किताब कोई भी अच्छी किताब 17- पसंदीदा राइटर कोफोरियो 18- पसंदीदा नेता -नही 19- पहला क्रश सातवी क्लास में 20- प्राउड मोमेंट अभी जब डिटेक्टिव दीदी किया और जब 12वी में टॉप किया और पेपर में आया 21- आपकी आदत अच्छी यह कि खाली नही बैठती और बुरी यह कि जिद्दी हूँ।
Hindi News / Agra / AGRA NEWS: द केरला स्टोरी की आसिफा के परिवार का हुआ सम्मान, भाई बोले – सरकार को लगता है तो दे सुरक्षा