scriptशादी के 25 साल बाद दिया तीन तलाक, पति बोला हलाला करवाओ तब होगी घर वापसी | After 25 years of marriage husband gave triple talaq his wife in Agra | Patrika News
आगरा

शादी के 25 साल बाद दिया तीन तलाक, पति बोला हलाला करवाओ तब होगी घर वापसी

— आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र का मामला, एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश।

आगराAug 11, 2021 / 11:23 am

arun rawat

After 4 years of marriage buffalo not given in dowry Husband Given Triple Talaq to wife

After 4 years of marriage buffalo not given in dowry Husband Given Triple Talaq to wife

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। भले ही सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून बना दिया हो लेकिन बावजूद इसके महिलाओं का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा में सामने आया है। जहां एसएसपी से शिकायत करने पहुंची एक महिला ने शादी के 25 साल बाद पति द्वारा तीन तलाक देकर घर से निकालने और हलाला करवाने के बाद घर में रखवाने की दास्तां सुनाई।
यह भी पढ़ें—

अशिक्षितों को शिक्षित और बेरोजगारों को रोजगार दिलाएगा आरटीआई, पढ़िए इस संगठन की अनूठी पहल

घर से निकाला बाहर
थाना लोहामंडी निवासी महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी को 25 साल हो चुके हैं। अब पति ने तीन तलाक देकर घर से उसे बाहर निकाल दिया है और हलाला करवाने के बाद घर में घुसने की कह रहा है। महिला की बात सुनकर एसएसपी भी हैरान रह गए। उन्होंने इंस्पेक्टर लोहामंडी को जांच कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें—

Independence Day 2021: परिवार को भुलाकर आजादी की जंग में कूद गए थे क्रांतिकारी, फूंक दिया था रेलवे स्टेशन

हर बार बोल देता है तीन तलाक
महिला ने बताया कि शादी के बाद दोनों के एक पुत्र व पुत्री हुई। तीन वर्ष पहले उसे पति द्वारा तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। वह जब भी ससुराल जाती है तो पति उसे तीन बार तलाक बोलता है और भगा देता है। वह किराए के मकान पर रहने को विवश है। हाल ही में आगरा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर द्वारा पत्नी को तील तलाक देकर छठवीं शादी करने के बाद सुर्खियों में रहे थे। चौथी पत्नी ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Hindi News / Agra / शादी के 25 साल बाद दिया तीन तलाक, पति बोला हलाला करवाओ तब होगी घर वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो