हर बार बोल देता है तीन तलाक
महिला ने बताया कि शादी के बाद दोनों के एक पुत्र व पुत्री हुई। तीन वर्ष पहले उसे पति द्वारा तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। वह जब भी ससुराल जाती है तो पति उसे तीन बार तलाक बोलता है और भगा देता है। वह किराए के मकान पर रहने को विवश है। हाल ही में आगरा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर द्वारा पत्नी को तील तलाक देकर छठवीं शादी करने के बाद सुर्खियों में रहे थे। चौथी पत्नी ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।