scriptकमलनाथ को फूलों की नहीं इसकी माला पहनाना चाहते हैं शिवराज, मंच से किया एलान | Shivraj Singh Chouhan: Ex Cm attacks on cm Kamal nath in agar malwa | Patrika News
अगार मालवा

कमलनाथ को फूलों की नहीं इसकी माला पहनाना चाहते हैं शिवराज, मंच से किया एलान

शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा जिले में किसानों की रैली को संबोधित किया।

अगार मालवाAug 27, 2019 / 12:07 pm

Pawan Tiwari

Shivraj Singh
आगर मालवा. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से किसानों को लेकर सियासत तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की फसल बर्बाद होने पर कमलनाथ सरकार से मुआवजे की मांग की है। शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आगर मालवा के बड़ोद में किसानों की आक्रोश रैली में शामिल हुए। कमलनाथ ने सरकार से मुआवजे की मांग की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बड़ोद जाते समय जगह-जगह किसान मुझे अपनी फसलें दिखा रहे थे। कमलनाथ सरकार ने बहुत बड़े-बड़े वादे किए लेकिन पूरे एक भी नहीं हुए। मैं ये फसलें अब मंत्रालय में उनके सामने रखूंगा और मुआवजे की मांग करूंगा।
सोयाबीन की माला पहनाना है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश में जगह-जगह सोयाबीन की फसलों में अफलन की स्थिति है। ऐसे में कमलनाथ सरकार की ड्यूटी है कि वह तत्काल सर्वे करवाये और किसानों को मुआवज़े और राहत की राशि उपलब्ध कराए। कमलनाथ जी को फूलों की माला नहीं, सोयाबीन की माला पहनाऊंगा। मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता नहीं है। किसान की फसल बर्बाद होती है, तो केवल फसल नहीं बर्बाद होती है, बल्कि किसान की जिंदगी बर्बाद होती है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
हर जगह फसल हो रही खराब
शिवराज सिंह चौहान ने आक्रोश रेली में किसानों को संबोधित करते हुए कहा- सीहोर, देवास और शाजापुर के किसानों ने मुझे सोयाबीन की अफलन की शिकार हुई फसल दी, तो उसी रात दस बजे सीहोर कलेक्टर से मिला और कहा कि फसल लीजिए और सर्वे कराकर जल्दी से किसान को राहत देने की व्यवस्था कीजिए। मैं कमलनाथ सरकार को चेतावनी दे रहा हूं कि सर्वे करवाकर जल्दी से मुआवजा दें। एक हफ्ते के अंदर सर्वे शुरू नहीं हुआ तो जहां सरकार के मंत्री और अफसर जायेंगे, उनका घेराव किया जायेगा।
फसल बीमा का मिले पैसा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सरकार से हमारी मांग है कि सर्वे करवाकर शीघ्र 40 हजार रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को मुआवजा दीजिए और फसल बीमा योजना का पैसा मिले, इसका पुख्ता इंतजाम भी होना चाहिए। सोयाबीन के किसानों की बर्बाद फसलों के मुआवजे और फसल बीमा योजना की राशि एवं 2 लाख रुपये की कर्जमाफी के वायदे को पूरा करे। सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण प्रदेश के किसान बेहाल हैं। एक झटके में 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए था। कांग्रेस ने तो किसानों को लाल, पीले, नीले फार्मों के चक्कर में फंसा दिया। कमलनाथ जी सभी किसानों का 2 लाख रुपया कर्जा माफ करना होगा।
चैन से नहीं बैठूंगा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सोयाबीन का मुआवजा, फसल बीमा की राशि चाहिए। इसके साथ सोयाबीन का 500 रुपया, गेहूं का 300 रुपया और धान का बोनस भी चाहिए। किसानों के हक की लड़ाई लडूंगा और जब तक इसको अंजाम तक नहीं पहुंचा देता, चैन से नहीं बैठूंगा।

Hindi News / Agar Malwa / कमलनाथ को फूलों की नहीं इसकी माला पहनाना चाहते हैं शिवराज, मंच से किया एलान

ट्रेंडिंग वीडियो