सावन के अंतिम सोमवार को शाही सवारी
श्रावण के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी। भोजन प्रसादी का वितरण शाम 5 बजे से होगा। किसी भी प्रकार के वाहनों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावण के दौरान मंदिर में आने वाले भक्तजनों एवं सवारी मार्ग में चाकचौबंद व्यवस्था रखी जाएगी। बारिश को दृष्टिगत रखते हुए प्रसादी स्थल पर टेंट की व्यवस्था होगी। शाही सवारी में मद्यपान किए हुए व्यक्ति को शामिल न होने दिया जाएगा तथा शामिल होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंदिर परिसर में नवनिर्मित नाले के पास सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर ने सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को निर्देश दिए कि शाही सवारी के दिन नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। विधायक गोपाल परमार, एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे, तहसीलदार मुकेश सोनी, दिनेश परमार, मुख्य पुरोहित पं. सुरेंद्र शास्त्री, भेरूसिंह आर्य, भेरूसिंह चौहान, महेंद्र माहेश्वरी, नवनीत पालीवाल, कालूसिंह यादव, विनय मालनी सहित समिति सदस्य, भक्तमंडल सदस्य, पुजारी आदि उपस्थित थे।
कावडिय़ों के लिए भी रहेगी व्यवस्था
सावन में बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करने दूर-दूर से कावडि़ए आते हैं। सावन में होने वाले उत्सव के लिए बैजनाथ महादेव मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर सोमवार को भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुबह 10 बजे या फिर 11 बजे के पूर्व बाहर से दर्शन करने की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही बाबा का फूलों से शृंगार किया जाए।
कलश लेकर आती हैं महिलाएं
आस-पास के क्षेत्रों से कलश लेकर आने वाली महिला यात्रियों के लिए सूचना पटल पर फ्लैक्स बनवाया जाए। भीड़ को देखते हुए दोपहर बाद जल चढ़ाना प्रतिबंधित किया जा सकता है।