इलाके के पुलिस उपाधीक्षक पी डी मणवर ने बताया कि रविवार को शव बरामद होने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए अहमदाबाद सिविल भेजा गया है। हत्या की धारा जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
10 दिसंबर को हुआ विवाह, 13 को कराया अपहरण
वटवा खुशाला वास निवासी कनैयालाल चुनारा (49) ने अडालज थाने में उनके बेटे भाविक (24) की पत्नी पायल दंताणी (24), पुत्रवधू के प्रेमी कल्पेश चुनारा (25), कल्पेश के चचेरे भाई शैलेष चुनारा (30) और सुनील चुनारा (30) के विरुद्ध भाविक का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है। 10 दिसंबर को कोटेश्वर गांव निवासी सुरेश दंताणी की पुत्री पायल से भाविक का विवाह हुआ था। 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे भाविक पायल को लेने के लिए स्कूटर लेकर कोटेश्वर गांव गया था। वहां उसका स्कूटर महादेव मंदिर रोड पर मिला। एक कार में आए तीन व्यक्ति उसका अपहृत कर ले गए। प्रेमी विवाह में शामिल हुआ था।
मामा के बेटे संग चार साल से प्रेम, विवाह बाद रचा षडयंत्र
पायल पर शंका होने से उससे की गई पूछताछ में उसने कबूला कि वह उसके मामा के बेटे कल्पेश से चार साल से प्रेम करती है। उसी के साथ रहना चाहती है। ऐसे में उसका विवाह हो गया। उसे पति भाविक पसंद नहीं है। विवाह होने पर कल्पेश से बात कर षडयंत्र रचा। एक होने के लिए भाविक को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। 13 दिसंबर को जब भाविक पायल को लेने आया, षडयंत्र के तहत कल्पेश उसके दो भाईयों साथ कार से कोटेश्वर आया और भाविक का अपहरण कर ले गया। गला दबाकर भाविक की हत्या कर दी और फिर नर्मदा नहर में फेंक दिया।
पत्नी ने ही दिया था पति का लोकेशन
अडालज थाने में दर्ज एफआईआर के तहत पत्नी पायल को लेने जाने से पहले रायपुर दरवाजा के पास हुई मुलाकात में भाविक ने पिता कनैयालाल से कहा था कि उसे लगता है कि पायल विवाह से खुश नहीं है। उसे समझाकर लेने भेजा था। दोपहर दो बजे तक वह पायल के घर नहीं पहुंचा तो खोजते हुए परिजन कोटेश्वर गांव पहुंचे। वहां महादेव मंदिर रोड पर उसका स्कूटर मिला। एक व्यक्ति ने बताया कि एक कार में आए तीन व्यक्ति स्कूटर चालक से एक्सीडेंट होने पर उसे लेकर गए हैं। पूछने पर बताया कि अस्पताल ले जा रहे हैं। पायल ने ही भाविक की लोकेशन उसके प्रेमी को दी थी।
पत्नी सहित चार गिरफ्तार, चार दिन का रिमांड मंजूर
उधर अडालज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी पायल, उसके प्रेमी कल्पेश चुनारा और कल्पेश के चचेरे भाई शैलेष और सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों का चार दिन का रिमांड मंजूर किया है।