इन्होनें दिया नोटिस
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन ,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ,इंडियन बैंक ऑफिसर कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स ने तीन दिन की हड़ताल की नोटिस दी है।साथ ही संगठनों ने यह भी चेताया है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी नवंबर के दूसरे सप्ताह में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उचाधिकारियों पर करोड़ों के गमन का आरोप ,मामला सीजेएम कोर्ट तक पंहुचा
25 की आधी रात से बंदी
बैंकों की हड़ताल इस महीने के आखिरी सप्ताह में की जानी है 25 से 29 सितंबर तक बैंकों का कामकाज ठप होने की संभावना है। प्रबंधन को दी गई नोटिस के मुताबिक़ 25 सितम्बर कीआधी रात से 27 की मध्यरात्रि तक बैंक के चार ऑफिसर संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। जिसके चलते 29 सितम्बर तक बैंकों में लेनदेन बन्द रहेगा। 27 तक हड़ताल 28 को अंतिम शनिवार और 29 को रविवार हो जाएगा। इसलिए यह बंदी लगभग पांच दिन की हो जायेगी।
यह है मागें
ऑफिसर्स संगठनों ने प्रबंधन से जो मांगे की है उनकी मांगों में बैंक का पांच दिन का सप्ताह किया जाना हैऑफिसर्स संगठनों ने वेतन समझौता शीघ्र किया जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए और नई खत्म की जाए बैंकों का मर्जर रोका जाए पेंशन का अपडेशन किया जाए अधिकारियों को प्रताड़ित करने की परंपरा खत्म की जाए। अगर यह हड़ताल हुई तो आम आदमी को बड़ी दिक्कत सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।