scriptCrime News: इस बात से तंग आकर मां ने बेटे को काट डाला, पहले कुल्हाड़ी से मारा फिर…जानकर कांप उठेंगे आप | Janjgir Champa News: Fed up with this, the mother killed the son, first hit him with an axe, then… you will tremble after knowing | Patrika News
जांजगीर चंपा

Crime News: इस बात से तंग आकर मां ने बेटे को काट डाला, पहले कुल्हाड़ी से मारा फिर…जानकर कांप उठेंगे आप

Janjgir champa Murder News: मां ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतार दी।

जांजगीर चंपाApr 24, 2024 / 02:00 pm

Khyati Parihar

crime news, murder news,cg police,janjgir champa crime news
Murder News: जांजगीर चांपा में शराबी बेटे से परेशान होकर मां ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतार दी। मां हर रोज के गाली-गलौच, मारपीट से परेशान थी जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सुनिल कुमार सूर्यवंशी पिता स्व. शिवचरण सूर्यवंशी (26) निवासी महंत थाना नवागढ़ द्वारा हर रोज की तरह शराब पीकर घर पहुंचा। घर में अपनी मां को पैसा नहीं देती हो, सौतेला व्यहार करती हो, मोटर साइकल चलाने नहीं दे रही कहने लगा। इसके बाद सुनील द्वारा घर के मोटर साइकल व टीवी को तोड़फोड़ कर अपनी मां को मारपीट कर रहा था। इससे तंग आकर मां ने गुस्से में आकर अपने बेटे सुनील कुमार सूर्यवंशी को टांगी से सिर को मारकर प्राण घातक हमला कर दिया। इससे सुनील कुमार सूर्यवंशी जमीन पर बेहोश होकर गिर गया। साथ ही घटनास्थल पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

घर के झगड़े में मंझले भाई ने छोटे को पटिया से मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी सुखनंदन सूर्यवंशी पिता स्व. शिवचरण (22) निवासी महंत की रिपोर्ट पर आरोपी मां के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव को पीएम के भेजा गया। प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल आरोपी अघन बाई सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किए जाने से उसके मेमोरंडम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (टांगी) को बरामद किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / Janjgir Champa / Crime News: इस बात से तंग आकर मां ने बेटे को काट डाला, पहले कुल्हाड़ी से मारा फिर…जानकर कांप उठेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो