scriptदवाओं और टीकों की कीमत तीस फीसदी तक कम हो सकती है  | Medicines and vaccines may get cheaper by 30 percent | Patrika News
71 Years 71 Stories

दवाओं और टीकों की कीमत तीस फीसदी तक कम हो सकती है 

केन्द्र सरकार ने हैदराबाद में राष्ट्रीय पशु संसाधन
सुविधा केन्द्र बनाने की मंजूरी देकर दवाओं और टीकों की आसमान छू रही
कीमतों को तीस फीसदी तक कम करने का रास्ता साफ कर दिया है।

भोपालNov 18, 2015 / 09:53 pm

Ambuj Shukla

केन्द्र सरकार ने हैदराबाद में राष्ट्रीय पशु संसाधन सुविधा केन्द्र बनाने की मंजूरी देकर दवाओं और टीकों की आसमान छू रही कीमतों को तीस फीसदी तक कम करने का रास्ता साफ कर दिया है।

केन्द्र में भारत सहित दुनिया भर की दवा निर्माण कम्पनियां नई दवाओं तथा टीकों का परीक्षण बेहद कम खर्च पर कर सकेंगी। केन्द्र 2018 – 19 में शुरू हो जाएगा।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के संयुक्त सचिव मनोज पंत ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अभी तक भारतीय दवा निर्माता नई दवाओं तथा टीकों का जानवरों पर प्रारम्भिक परीक्षण विदेश जाकर करते हैं।
90 medicines not available. treatment on option
इसके अलावा आयुर्विज्ञान संस्थान, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालयों में किए जाने वाले अनुसंधान भी विदेशी सुविधाओं पर निर्भर थे।

60 फीसदी तक कम हो जाएगी अनुसंधान की लागत

पंत के अनुसार हैदराबाद की जीनोम वैली में 102.6 9 एकड़ में खोले जा रहे राष्ट्रीय पशु संसाधन सुविधा केन्द्र में अनुसंधान की लागत विदेश में अनुसंधान के मुकाबले 60 फीसदी तक कम होने की उम्मीद है।

अनुसंधान लागत में कमी का सीधा असर नई दवाओं की कीमत पर पड़ेगा और उनकी कीमत 30 फीसदी तक कम हो जाने की सम्भावना है।

338 .58 करोड़ की लागत आएगी

पंत ने बताया कि 338 .58 करोड़ की लागत से बनने वाला यह केन्द्र एक बार में 250 कम्पनियों की अनुुसंधान जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। शुरूआत में केन्द्र में करीब 22 वैज्ञानिक, 114 तकनीशियन तैनात किए जाएंगे।

Hindi News / 71 Years 71 Stories / दवाओं और टीकों की कीमत तीस फीसदी तक कम हो सकती है 

ट्रेंडिंग वीडियो